पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है. सिद्धार्थनगर :जिले के एक गांव में बेटी के अफेयर से नाराज पिता ने मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद साजिशन बेटी के प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया. घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीम लगी थी. जांच में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. वारदात 10 फरवरी को हुई थी. सोमवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया.
पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि शोहरतगढ़ क्षेत्र के एक गांव के बाहर बाग में 17 साल की किशोरी की लाश मिली थी. किशोरी की मां ने गांव के ही एक युवक अंकित उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. घटना के खुलासे के लिए पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीम बनाई गई थी.
सबूतों ने बदल दी जांच की दिशा :पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं. इससे जांच की दिशा ही बदल गई. किशोरी के पिता पर ही शक की सुई जाकर ठहर गई. इसके बाद युवक का नाम हटा दिया गया. पिता ने ही बेटी की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के बाद उसका प्लान बेटी के प्रेमी को फंसाने का था. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
आरोपी बोला- बहुत समझाया पर मानी नहीं, इसलिए मार डाला :आरोपी प्रहलाद ने पुलिस को बताया कि बेटी गांव के ही अंकित से प्यार करती थी. वह फोन पर उससे बातें करती थी. उसे कई बार समझाया लेकिन वह मान नहीं रही थी. घटना वाले दिन भी उसे युवक से दूर रहने के लिए कहा, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. बेटी का कहना था कि वह किसी भी कीमत पर युवक से बात करना नहीं छोड़ सकती है. उस पर गुस्सा आ गया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी.
ऐसी रची साजिश कि पुलिस भी रह गई हैरान :एसपी ने बताया कि आरोपी ने पहले से ही बेटी को ठिकाने लगाने की योजना बना ली थी. 9 तारीख को वह घर से मुंबई कमाने जाने की बात कहकर निकला. स्टेशन पहुंचा. मुबंई का टिकट भी लिया लेकिन ट्रेन में सवार नहीं हुआ. इधर-उधर समय काटता रहा. स्टेशन के पास ही उसकी बेटी स्कूल से निकलकर घर के लिए जाती थी. अगले दिन पिता ने बेटी को रोक लिया. इसके बाद उसे साथ लेकर चला गया.
शव के पास गिराया था चावल :पिता ने बेटी को समझाने की कोशिश की. मंदिर में ले जाकर कसम भी खिलवाई लेकिन बेटी नहीं मानी. इसके बाद बेटी को लेकर गांव के बाहर एक बाग में पहुंचा. वहां भी उसने बेटी के समझाया, लेकिन वह जिद पर अड़ी थी. इस पर प्रहलाद ने मफलर से बेटी का गला घोंटकर उसे मार डाला. प्रहलाद ने छोला और चावल खरीदा था. इसमें से कुछ उसने खा लिया था. उसने बेटी के शव के पास कुछ चावल गिरा दिए थे, जिससे लोगों को लगे कि उल्टी के बाद उसकी मौत हुई है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल मफलर बरामद कर लिया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. घटना जल्द अनावरण करने पर टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें :Honor Killing In Muzaffarnagar: इज्जत की खातिर मां-बाप ने बेटी को मारकर नदी में फेंका