उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में बंद मकान में चोरी करने घुसा नशे में धुत चोर वहीं सो गया, मकान मालिक लौटे तो हुआ खुलासा - THEFT IN ROORKEE HOUSE

चोर का साथी लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हुआ, नशे में धुत चोर की जेब से भी मिले 10 हजार और कुछ जेवरात

THEFT IN ROORKEE HOUSE
रुड़की के घर में चोरी, नशे में धुत एक चोर वहीं लुढ़क गया (Photo courtesy- Roorkee Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 31, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 5:29 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में चोरी का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. एक बंद पड़े मकान में दो चोर शराब पीकर चोरी करने घुसे. नशे की अधिकता के कारण एक चोर वहीं पर लुढ़क गया. उसका दूसरा साथी चोरी कर लाखों की ज्वेलरी और लाखों का कैश लेकर फरार हो गया. जब मकान मालिक घर पहुंचे तो एक चोर को नशे की हालत में वहां पड़े पकड़ लिया. इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया.

बंद घर में घुसे चोर: जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जादूगर रोड पर मयंक गोयल का मकान है. मयंक गोयल बीती 28 दिसंबर की सुबह अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के चंदौसी कस्बे में किसी रिश्तेदार के यहां गए थे. सोमवार देर रात जब वह वापस अपने घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का सामान बिखरा हुआ है.

पकड़ा गया शराबी चोर (Video courtesy- Roorkee Police)

नशे में धुत चोर घर में ही रह गया: जब उन्होंने कमरे के अंदर जाकर देखा तो उन्हें एक चोर नशे की हालत में पड़ा हुआ मिला. चोर के पास से उन्हें दस हजार की नकदी और सोने की चेन मिली. पूछताछ करने पर उक्त चोर ने उन्हें बताया कि उसका साथी बाकी जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया है. उसने बताया गया है कि वो खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे.

चोर का साथी लाखों के जेवरात और नकदी उड़ा ले गया: इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित मयंक गोयल ने बताया कि जो चोर सामान लेकर फरार हुआ, वह करीब पांच तोला की ज्वेलरी और डेढ़ लाख रुपये की रकम चोरी कर ले गया. उसके दूसरे साथी की जेब से करीब 10 हजार की नकदी और कुछ ज्वेलरी बरामद की गई है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा:एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि एक चोर को हिरासत में ले लिया गया है. दूसरे चोर की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 31, 2024, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details