विकासनगर: उत्तराखंड में नशा तस्करी का मकड़जाल लगातार फैल रहा है. इसकी तस्दीक आए दिन कहीं न कहीं से गिरफ्तार हो रहे तस्कर दे रहे हैं. इसी कड़ी में सेलाकुई में दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनके पास करीब 15 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है. आरोपी औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को स्मैक बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पकड़कर हवालात भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, सेलाकुई थाना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी बाइक सवार दो लोग आते दिखाई दिए. जब पुलिस ने रोका तो वो पुलिस को देख पसीना-पसीना हो गए. ऐसे में उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से करीब 49 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसके बाद दोनों तस्कर मोहम्मद लईक और मोहम्मद आरिफके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.