लक्सर: हरिद्वार जनपद के तहसील लक्सर के बुक्कनपुर गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गई. जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस को मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार गांव से एक लड़की अपने घर से गायब थी, जिसका आरोप लड़की पक्ष के लोग गांव के ही दूसरे पक्ष पर लगा रहे थे. हालांकि लड़की पक्ष का कहना है कि लड़की को अगवा करने वाले लोगों ने उनके परिवार के एक लड़के को डरा धमका कर फैसले पर साईन करा लिए हैं, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं है. वहीं दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर फिर से कहासुनी और देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे. जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए.
जिसमें लड़की पक्ष के युवक के सिर में गंभीर चोट आने पर उसे लक्सर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में लाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं इस आपसी झगड़े में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं. पथरी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं एक पक्ष द्वारा फायरिंग करने की बात भी कही जा रही है. वहीं थाना पथरी प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गांव में आपसी विवाद हुआ है. जिसमें कुछ लोगों के चोटें आई हैं. मगर अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
युवक ने की खुदकुशी:लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केहड़ा गांव के पास लक्सर मुरादाबाद रेलवे ट्रैक के पास 20 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गई है. फिलहाल पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है.
पढ़ें-पहले युवकों को बातों के झांसे में फंसाती थी युवती, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल