उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2024, 12:55 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 1:08 PM IST

ETV Bharat / state

चमोली में गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत

Chamoli Car Accident चमोली में सड़क हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे दूसरी रोड पर जा गिरी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

चमोली:सीमांत जिला मुख्यालय चमोली में हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

सड़क हादसे में चालक की मौत:गौर हो कि पर्वतीय अंचलों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं चमोली के थराली तहसील के कुलसारी धारबारम मोटर मार्ग पर एक कार सड़क से 200 मीटर नीचे कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा गिरी. हादसे में कार चालक की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस टीम को खाई से शव निकालने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं मृतक की पहचान गौर सिंह (40) पुत्र केदार सिंह निवासी जबरकोट थराली के रूप में हुई है.

घटना में कार के उड़े परखच्चे:वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. वहीं हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. घटना की सूचना पर मृतक के घर में मातम छाया हुआ है. वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.

सड़क हादसों के कारण: पर्वतीय अंचलों में कई बार चालक आराम किए बिना ही लंबी दूरी तय करते हैं, ऐसे में गाड़ी चलाते चलाते अक्सर नींद आने की वजह से भी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. ओवरस्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव भी हादसे की प्रमुख वजह है. वहीं खराब सड़कें, खतरनाक मोड़ भी सड़क हादसों की वजह रही हैं.
पढ़ें-लक्सर में बाइक फिसलकर ट्रक की चपेट में आई, दो युवकों की चली गई जान

पढ़ें-सड़क हादसे में बुझा घर का इकलौता चिराग, दूसरा युवक गंभीर घायल

Last Updated : Feb 21, 2024, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details