उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी रजिस्ट्री मामला: एक और आरोपी आया पुलिस के हाथ, पूछताछ में खुले कई राज - fake registry case

fake registry case उत्तराखंड के चर्चित फर्जी रजिस्ट्री मामले में उत्तरप्रदेश के बरेली से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने फर्जी रजिस्ट्री और दस्तावेजों के आधार पर किसी अन्य की भूमि को अपना दर्शाकर उपहार पत्र के माध्यम से किसी दूसरे को बेचा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2024, 7:34 PM IST

देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस को फर्जी रजिस्ट्री मामले में एक सफलता मिली है. दरअसल फर्जी रजिस्ट्री और दस्तावेजों के आधार पर किसी अन्य की भूमि को अपना दर्शाकर उपहार पत्र के माध्यम से किसी दूसरे को बेचने वाले आरोपी स्वर्ण सिंह को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

फर्जी रजिस्ट्री मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार:सहायक महानिरीक्षक निबंधन संदीप श्रीवास्तव द्वारा फर्जी रजिस्ट्री मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. जिसमें आरोपी स्वर्ण सिंह ने फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए राजेन्द्र नगर कोलागढ़ स्थित एक भूमि को उसके मूल मालिक प्यारे लाल कौल निवासी राजेन्द्र नगर देहरादून से 1989 में खरीद कर दर्शाया था. इस भूमि को उपहार पत्र के माध्यम से अन्य लोगों को ट्रांसफर किया गया और रजिस्ट्रार कार्यालय के रिकॉर्ड्स में भूमि के मूल दस्तावेजों के स्थान पर फर्जी दस्तावेजों को लगवाते हुए उसके आधार पर न्यायालय और नगर निगम में मालिकाना हक का वाद दायर किया गया था.
ये भी पढ़ें:फर्जी रजिस्ट्री मामला, पुलिस ने चार आरोपियों को किया अरेस्ट

पूछताछ में आरोपी ने खोले कई रहस्य:नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि मामले में थाना कोतवाली में दर्ज केस की विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि को उपहार पत्र के माध्यम से आगे ट्रांसफर करने वाले आरोपी स्वर्ण सिंह को बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में केस से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जिसके संबध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:न्यायिक रिमांड पर देहरादून फर्जी रजिस्ट्री मामले के मुख्य आरोपी, दूसरे मामले में होगी पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details