बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 6 महीने में 395 वांछित अपराधी गिरफ्तार, बदमाशों को पकड़ने के लिए इनाम की राशि बढ़ाई - एडीजी जेएस गंगवार

ADG JS Gangwar: बिहार में अपराधियों के खिलाफ पुलिस सख्त है. बिहार पुलिस ने अभियान चलाकर बीते 6 महीने में 724 चिह्नित वांछित अपराधियों में से 395 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए 395 अपराधियों में 49 को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. जिसमें कई मोस्ट वांटेड भी शामिल हैं.

एडीजी जेएस गंगवार
एडीजी जेएस गंगवार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 5:19 PM IST

एडीजी जेएस गंगवार

पटना: बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार अपराधियों की खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस ने बीते 6 महीने में 724 चिह्नित वांछित अपराधियों में से 395 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जेएस गंगवार ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जून 2023 में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला के 10 से 20 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची तैयार की थी.

बिहार में 395 वांछित अपराधी गिरफ्तार:एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि पकड़े गए 395 अपराधियों में 49 को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. 266 को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 19 अपराधियों को एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है. पुलिस के इस अभियान से और कुर्की निकालने के बाद भयभीत होकर 60 अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है. इसके अलावा एक अपराधी की मौत हो गई है.

1 साल में 80% अपराधियों को पकड़ने का लक्ष्य:उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में कुल 724 वांछित अपराधियों को चिह्नित किया गया. जिसमें मुख्यालय के पास जो रिपोर्ट आई है 21 जनवरी 2024 तक कल 395 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस प्रकार पुलिस ने निर्धारित लक्ष्य में 54.5% की सफलता की उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने बताया कि 1 साल में 80% अपराधियों को पकड़ने का मुख्यालय में लक्ष्य रखा है.

पुलिस मुख्यालय ने अब वांछित अपराधियों को पकड़ने की इनाम की राशि को बढ़ाया है. पहले एसपी वांछित अपराधियों के लिए कम राशि की ईनाम की घोषणा करते थे. अब वह ₹25000 की इनाम की घोषणा कर सकते हैं. वहीं डीआईजी वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए ₹50000 के इनाम की राशि घोषणा कर सकते हैं. एडीजी एक लाख रुपए तक और डीजीपी ₹300000 तक के इनाम की घोषणा कर सकते हैं."-जेएस गंगवार, एडीजी, मुख्यालय

ऑपरेशन मुस्कान बड़ी सफलता:एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि इसके अलावा बिहार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान भी चल रही है. आजकल लोगों के मोबाइल में ही उनका बैंक खाता सभी जरूरी डॉक्यूमेंट रहते हैं और मोबाइल चोरी होने पर काफी परेशानी हो जाती है. ऐसे में अभियान की शुरुआत के बाद दिसंबर 2023 तक बिहार पुलिस ने 11609 मोबाइल रिकवर कर जिस व्यक्ति का मोबाइल था उसे सुपुर्द किया है. इसमें सबसे अधिक पटना जिला पुलिस ने 1145 इसके बाद पटना रेल पुलिस ने 1129 मोबाइल रिकवर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details