उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बढ़ा गाड़ियों के VIP नंबरों का क्रेज, साढ़े 8 लाख में बिका 0002 नंबर, दर्ज हुआ रिकॉर्ड - HALDWANI VEHICLE NUMBER AUCTION

परिवहन विभाग हल्द्वानी ने की वाहनों के नये वीआईपी नंबरों की नीलामी, 861000 की लगी सबसे अधिक बोली

HALDWANI VEHICLE NUMBER AUCTION
उत्तराखंड में बढ़ रहा वीआईपी नंबरों का क्रेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2024, 6:57 AM IST

Updated : Nov 11, 2024, 7:06 AM IST

हल्द्वानी:वाहन नंबर प्लेट यूनिक और VIP दिखाने के लिए हल्द्वानी के कार मालिक लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं. परिवहन विभाग हल्द्वानी ने वाहनों के नए नंबरों की सीरीज खोली है. इस महीने 10 नवंबर को लगाई गई बोली में फैंसी नंबर लेने के लिए वाहन मालिकों ने जमकर पैसे खर्च किए हैं. एक वाहन मालिक ने अपने मन पसंदीदा UK04AP0002 नंबर के लिए 861000 की सबसे अधिक बोली लगाई है. अन्य वाहन मालिकों ने पसंदीदा नंबर लेने के लिए दिल खोलकर बोली लगाई.

UK04AP9999 के लिए 230000, UK04AP0006 के लिए 122000, UK04AP6666 के लिए 72000, UK04AP1111 के लिए 35000, UK04AP7777 के लिए 75000, UK04AP0008के लिए 54000 की सबसे अधिक बोली लगाई है. इसके अलावा UK04AP0001 के लिए 486000 जबकि UK04AP0005के लिए ₹100000 की बोली लगी है. बोली लगने के दौरान तकनीकी दिक्कत के चलते UK04AP0001,UK04AP0005 की नीलामी को रोक दिया गया. दरअसल ये नंबर आम नंबरों की तरह आसानी से नहीं मिलते बल्कि इनके लिए बोली लगती है. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को वो नंबर मिलते हैं. उत्तराखंड परिवहन विभाग ने भी कुछ ऐसे नंबरों का ऑक्शन किया है.

दरअसल, कई लोग अपने गाड़ी और मोबाइल नंबर के स्पेशल और फैंसी नंबर के लिए पैसे खर्च करने से परवाह नहीं करते हैं. इन नंबरों के लिए अलग से बोली लगती है. ये फैंसी नंबर काफी महंगे भी होते हैं. कई बार देखा गया है कि फैंसी और वीआईपी नंबर की कीमत गाड़ी की कीमत से भी अधिक होती है. संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया नए नंबर की सीरीज शुरू हो गई है. जिसके तहत लोगों ने फैंसी नंबरों के लिए ऑनलाइन बोलियां लगाई थीं. 10 नवंबर को बोली लगाने की आखिरी तिथि थी. करीब 23 वाहन मालिको ने भी नीलामी से अपना पसंदीदा नंबर चुना है. उन्होंने बताया लोगों में फैंसी नंबर को लेकर क्रेज देखा जा रहा है, जिसका नतीजा है कि लोग ऑनलाइन बोली में अधिकतर भाग ले रहे हैं. इससे परिवहन विभाग के आमदनी में भी इजाफा हो रहा है.

संदीप सैनी ने बताया ऑनलाइन नंबर अलॉट होने के बाद अब वाहन स्वामी अपने वाहनों के कागजात को परिवहन विभाग कार्यालय में लाकर नंबर ले सकता है. बोली लगाने के दौरान वाहन मालिकों ने 10000 और 25000 का सिक्योरिटी मनी जमा की है. नंबर नहीं लेने की स्थिति में सिक्योरिटी जब्त की जाएगी. उन्होंने बताया UK04AP0001,UK04AP0005 की तकनीकी दिक्कत के चलते नीलामी को रोक दिया गया है. जिसकी जानकारी NIC दिल्ली को दी गई है. तकनीकी दिक्कत ठीक होने पर फिर से इन दोनों नंबरों की नीलामी प्रक्रिया की जाएगी.

पढे़ं-युवाओं में बढ़ा स्टेटस सिंबल का क्रेज, अब लग्जरी गाड़ी नहीं, VIP नंबरों के लिए चुका रहे लाखों रुपए - VIP Number Craze

Last Updated : Nov 11, 2024, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details