साहिबगंज : गंगा नदी का जलस्तर इन दिनों बेकाबू होकर बढ़ रहा है. शुक्रवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 26.25 मीटर के करीब पहुंच गया और बढ़ता जा रहा है. इस बार भी नगर परिषद क्षेत्र का चानन गांव गंगा की चपेट में आ गया है. गांव गंगा के पानी के कटाव की चपेट में है. चानन बस्ती में गंगा किनारे स्थित शहरी पेयजलापूर्ति योजना का पंप हाउस इस कटाव की चपेट में आ गया है. इसकी कुल लागत करीब छह करोड़ बताई जा रही है.
बीती रात पंप हाउस की दीवार गंगा में समा गई. पंप हाउस गंगा नदी से महज पांच से सात फीट की दूरी पर है. यहां तक दरारें आ गई हैं. गंगा में लगे दो लोहे के पिलर के कारण पंप हाउस बचा हुआ है. अगर यही स्थिति रही तो महज दो से तीन दिनों में यह भी गंगा की गोद में समा जाएगा. गंगा से पानी उठाने के लिए नाव पर एक मशीन लगी हुई है जो तैरती रहती है. इस मशीन को चलाने के लिए पंप हाउस में एक बड़ी भारी किस्म की मशीन लगी हुई है. जो नाव पर लगे मशीन को लोड प्रदान करता है.
पिछले साल भी हुआ था कटाव
वार्ड पार्षद धर्मराज मंडल ने बताया कि सुबह जब वे खेतों का दौरा करने गये तो देखा कि पंप हाउस की दीवार गिर गयी है. पंप हाउस तक जमीन में दरारें आ गयी हैं. इसकी सूचना पीएचईडी अधिकारी को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि जब भी बाढ़ आती है तो चानन गांव में गंगा किनारे कटाव शुरू हो जाता है. पिछले वर्ष भी कटाव हुआ था. घर के पास जमीन में दरारें आ गयी थी. घर के सामने की खेती योग्य जमीन गंगा में समा गयी थी. इस संबंध में जनप्रतिनिधि एवं उपायुक्त से कटाव निरोधी कार्य को लेकर शिकायत की गयी. लेकिन इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी