राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी का असर, कुचामन शहर में रोड में आई दरार - effect of heat in kuchamancity - EFFECT OF HEAT IN KUCHAMANCITY

राजस्थान में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं. कुचामनसिटी में शनिवार को तेज गर्मी के चलते सड़क के नीचे दबाव क्षेत्र बना. इस कारण सड़क में दरार पड़ गई और वह अपने लेवल से उपर उठ गई. इसे देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.

Crack on the road in Kuchaman city, even raised above the ground due to heat wave
कुचामन शहर में रोड पर दरार, जमीन से ऊपर भी उठी (photo etv bharat kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 4:52 PM IST

कुचामनसिटी. कुचामन शहर में शनिवार को मोतीरामजी की कोठी से आंनदपुरा रोड व सीकर बायपास रोड तिराहे मार्ग पर बनी सीसी रोड में दरार आ गई और वह अपने लेवल से ऊंची उठ गई. जानकारों का कहना था कि तेज गर्मी के कारण ऐसा हुआ है. इधर, रोड के इस तरह ऊंची उठने से लोगों में दहशत का माहौल हो गया. वहीं, नगर परिषद कुचामन के एक्सईएन ललित गुप्ता ने बताया कि सड़क ऊपर उठने का एक कारण गर्मी है.

मौके पर उपस्थित रामेश्वर शर्मा व मांगीलाल कुमावत ने बताया कि रोड में दरार आई और यह धीरे-धीरे सड़क स्तर से ऊपर उठने लगी. आधे घंटे में यह करीब दो फीट ऊपर हो गई. इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. रोड को इस तरह देखकर मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस दौरान नगरपरिषद के सभापति आसिफ खान ने भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने सड़क के कारण किसी के साथ कोई हादसा नहीं हो, इसके लिए मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.

पढ़ें: IMD का अलर्ट, इन राज्यों में बरसेगी आसमानी आफत, संभलकर रहें

गर्मी से आई दरार: नगर परिषद कुचामन के एक्सईएन ललित गुप्ता ने बताया कि सड़क ऊपर उठने का एक कारण गर्मी है. उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के कारण सड़क के नीचे गैस का दबाव बना है. इसके कारण सड़क ने जमीन से अपनी जगह छोड़ दी तथा ऊपर उठ गई. मार्बल मिस्त्री ओमप्रकाश ने बताया कि ऐसा अधिकतर भयंकर गर्मी के दिनों में होता है. जब जमीन के नीचे किसी कारण गैस का भराव हो जाता है. उसके ऊपर की ठोस वस्तु अपने आप ही ऊपर उठने लगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details