कुचामनसिटी. कुचामन शहर में शनिवार को मोतीरामजी की कोठी से आंनदपुरा रोड व सीकर बायपास रोड तिराहे मार्ग पर बनी सीसी रोड में दरार आ गई और वह अपने लेवल से ऊंची उठ गई. जानकारों का कहना था कि तेज गर्मी के कारण ऐसा हुआ है. इधर, रोड के इस तरह ऊंची उठने से लोगों में दहशत का माहौल हो गया. वहीं, नगर परिषद कुचामन के एक्सईएन ललित गुप्ता ने बताया कि सड़क ऊपर उठने का एक कारण गर्मी है.
मौके पर उपस्थित रामेश्वर शर्मा व मांगीलाल कुमावत ने बताया कि रोड में दरार आई और यह धीरे-धीरे सड़क स्तर से ऊपर उठने लगी. आधे घंटे में यह करीब दो फीट ऊपर हो गई. इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. रोड को इस तरह देखकर मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस दौरान नगरपरिषद के सभापति आसिफ खान ने भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने सड़क के कारण किसी के साथ कोई हादसा नहीं हो, इसके लिए मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए.