राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

10 वर्षों के दौरान इतने काम हुए कि पिछले 60 वर्षों में भी नहीं हुए: सीपी जोशी - CP Joshi praised Modi Govt - CP JOSHI PRAISED MODI GOVT

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी गुरुवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान अपने क्षेत्र के सड़क से संबंधित निर्माण कार्यों की आवश्यकता को प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल की प्रशंसा की.

MP CP Joshi in LS
सांसद सीपी जोशी (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 25, 2024, 5:45 PM IST

उदयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान किशनगढ़-अहमदाबाद सिक्स लेन पर गंगरार कस्बे में ऐलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने तथा अन्य स्थानों पर आवश्यकतानुसार अण्डरपास बनाए जाने का विषय सदन में रखा.

जोशी ने सदन में बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में कई सारी सौगातें दी हैं. विगत 10 वर्षों के दौरान पिछले 60 वर्षों में हुए कामों से कई ज्यादा काम हुए हैं. अकेले संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में फोरलेन से सिक्सलेन बनाने का काम, केन्द्रीय सड़क निधि से सड़कों का निर्माण, बाइपास निर्माण जैसे काम हुए हैं.

पढ़ें:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने की पद से इस्तीफे की पेशकश, यह है कारण - CP Joshi resignation

अभी किशनगढ़ से अहमदाबाद तक सिक्स लेन का निर्माण मोदी सरकार के दौरान हुआ. इस मार्ग पर भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ खण्ड में स्थित गंगरार बड़ा कस्बा आता है. इस कस्बे में शहर के बीच लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ घनी आबादी एवं बाजार है. वर्तमान में यह स्थल दुर्घटनाओं के लिए डार्क स्पॉट के रूप में भी चिन्हीत किया गया है.

पढ़ें:सीएम भजनलाल और सीपी जोशी बोले- बजट 2024 में विकसित भारत 2047 की रूपरेखा तैयार - Budget 2024

इस स्थान पर यदी अण्डरपास की जगह ऐलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण किया जाता है, तो सड़क के दोनों तरफ के बाजार बच जाएंगें. सैंकड़ों लोगों का रोजगार चलता रहेगा तथा उस क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं भी मिल पाएगी. इसी प्रकार भुतपुरा एवं भैरूखेड़ा आदि स्थानों पर यदि सिक्स लेन के अण्डरपास का कार्य होता है, तो वहां के निवासियों को सुरक्षित जाने की सुविधा का लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details