राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर नेशनल हाइवे पर ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे मिले गोवंश, दम घुटने से 34 की मौत, चालक मौके से हुआ फरार - 34 Cows Died Due To Suffocation

दूदू में अजमेर-जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर रामनगर के एक ट्रक में गोवंश से भरा ट्रक मिला. इसमें 34 गोवंशों की दम घुटने से मौत हो गई. केवल चार गोवंश ही जीवित मिले. मौके से ट्रक चालक फरार हो गया.

cow smuggling in Dudu
दूदू में गोतस्करी (ETV Bharat Dudu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 8:18 PM IST

दूदू:जिले में नेशनल हाइवे 48 पर गोवंश से भरा ट्रक मिला. ट्रक में 34 गोवंश की दम घुटने से मौत हो गई. चार गोवंश को रेस्क्यू कर इलाज के लिए भिजवाया गया. वहीं मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया. दूदू पुलिस पूरे मामले को लेकर गोतस्करों की तलाश में जुट गई है.

जिले के नेशनल हाइवे संख्या 48 पर शुक्रवार को गोतस्कर गोवंश से भरे ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गए. गोतस्करी की सूचना पर दूदू पुलिस और गौप्रेमी मौके पर पहुंचे. जहां ट्रक को खोलकर देखा, तो ट्रक में ठूंस-ठूंस कर गोवंश भरे हुए थे. पुलिस ने ट्रक को खोलकर देखा, तो उसमें 38 गोवंश भरे हुए थे. पुलिस ने सभी गोवंश को नीचे उतारा. वहीं ट्रक में 34 गोवंशों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई और चार जीवित मिले गोवंश को इलाज के लिए स्थानीय गौशाला में भिजवाया गया.

पढ़ें:खैरथल पुलिस ने दो गोतस्करों को किया गिरफ्तार, पिकअप गाड़ी की जब्त - 2 cow smugglers arrested

दूदू थाना अधिकारी इंद्र प्रकाश यादव ने बताया कि गौ रक्षक जीतू जादव को सूचना मिली कि एक ट्रक में गोवंश को भरकर तस्कर अजमेर से जयपुर की ओर ले जा रहे हैं. जहां गौ रक्षक गोवंश से भरे ट्रक को ढूंढने निकले. ऐसे में गोतस्करों को भी इसकी भनक लग गई और गोतस्कर अजमेर-जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर रामनगर के पास सड़क किनारे ट्रक को खड़ा कर मौके से फरार हो गए. पुलिस की मौजूदगी में सभी गोवंशों को बाहर निकाला गया. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक के नंबरों के आधार पर गोतस्करों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details