उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO, अमरोहा की सरकारी गोशाला में दफना दी जिंदा गायें, 2 को लोगों ने मिट्टी से बाहर निकाला, जमकर हंगामा - Cows buried alive in Amroha - COWS BURIED ALIVE IN AMROHA

अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी गोशाला में गायों को जिंदा दफनाने का वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गोशाला पहुंच गए और वहां 2 गायों को जिंदा निकाला.

अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी गोशाला में गायों को जिंदा दफनाने का वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा हो गया.
अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी गोशाला में गायों को जिंदा दफनाने का वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा हो गया. (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 5:50 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 6:47 PM IST

अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी गोशाला में गायों को जिंदा दफनाने का वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा हो गया. (video credit etv bharat)

अमरोहा :जिले के हसनपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी गोशाला में गायों को जिंदा दफनाने का वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गोशाला पहुंच गए और वहां 2 गायों को जिंदा निकाला. कार्यकर्ताओं का कहना था कि करीब 20 गायें दफनाई गई हैं. हालांकि इसमें कितनी जिंदा थीं, यह अभी पुष्टि नहीं हो सकी है. वाकया बुधवार देर रात का है. मामले ने तूल पकड़ा तो डीएम ने गोशाला का निरीक्षण भी किया. हालांकि अभी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

एक तरफ सरकार गोवंश की रक्षा के लिए एक पर एक कदम उठा रही है, वहीं अफसर इस मंशा पर पलीता लगा रहे हैं. अमरोहा में इससे पहले भी 100 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है. अब ताजा मामले में गायों को जिंदा दफनाने का आरोप लगा है. बताते हैं कि हसनपुर तहसील क्षेत्र में बनी कान्हा गोशाला में गायों को जिंदा दफनाने की जानकारी विहिप के कार्यकर्ताओं को हुई. गायों को दफनाने का एक वीडियो भी स्थानीय लोगों ने वायरल कर दिया. इससे मामले ने तूल पकड़ लिया. कुछ ही देर में विहिप के कार्यकर्ता कान्हा गोशाला पहुंच गए. आरोप है कि जेसीबी से जिंदा गायों को दफनाया जा रहा था. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि 20 से अधिक जिंदा गायों को दफनाया गया है. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने 2 गायों को गड्ढे से बाहर निकाला और उन पर पानी डाला.

इस घटना के बाद कान्हा गोशाला में जमकर हंगामा हुआ. विहिप कार्यकर्ताओं ने अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि गायों के लिए शासन धनराशि जारी करता है. लोग भी मदद करते हैं. लेकिन अफसरों ने जिंदा गायों को दफना दिया. इस मामले में उन्होंने ठोस कार्रवाई की मांग की. वहीं गुरुवार को डीएम राजेश कुमार ने गोशाला का निरीक्षण भी किया. अभी तक इस प्रकरण में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वहीं लोगों में गहरी नाराजगी है.

यह भी पढ़ें :अमरोहा में जैकेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फंसे लोगों ने मुश्किल से बचायी जान

Last Updated : Jun 13, 2024, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details