नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी मार्लेना के खिलाफ दायर मानहानि याचिका पर आतिशी को 29 मई को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया है. याचिका बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर दायर की है. याचिका में प्रवीण शंकर की ओर से कहा गया है कि केजरीवाल और आतिशी ने बीजेपी नेताओं पर झूठे आरोप लगाए कि वे करोड़ों रुपये लेकर बीजेपी में शामिल हो जाएं, जबकि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.
प्रवीण शंकर कपूर की ओर से 27 जनवरी के अरविंद केजरीवाल के ट्विटर पर किए गए पोस्ट और आतिशी मार्लेना के 2 अप्रैल के प्रेस कांफ्रेंस का जिक्र किया गया है. प्रवीण शंकर कपूर की ओर से कहा गया है कि आरोपियों ने अपने आरोपों के संबंध में कोई साक्ष्य भी पेश नहीं किया. याचिका पर संज्ञान लेते हुए एसीएमएम तान्या बामनियाल ने आतिशी को समन जारी किया है.
केजरीवाल ने मोदी सरकार पर साधा निशानाः समन जारी होने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने X पर लिखा है, "मैंने पहले कहा था कि वे अगली बार आतिशी को गिरफ्तार करेंगे. वे अब ऐसा करने की योजना बना रहे हैं. पूर्ण तानाशाही. पूरी तरह से कमजोर, तुच्छ और झूठे मामलों में, वे एक-एक करके AAP के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं. अगर मोदी जी दोबारा सत्ता में आए तो हर एक विपक्षी नेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."