प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम, 1956 के तहत अधिसूचना के बाद कथित रूप से भूमि खरीदने वाले अनधिकृत व्यक्तियों से मुआवजा वसूलने की मांग करने वाली जनहित याचिका खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि जब कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त प्रक्रियाओं के तहत पहले ही मुआवजे का भुगतान किया जा चुका है, तो अदालत मुआवजे के फिर से भुगतान का निर्देश नहीं दे सकती. खेम चंद और अन्य की याचिका पर यह आदेश मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति क्षितिज शैलेंद्र की खंडपीठ ने दिया.
याचिका में कहा गया था कि सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अधिनियम, 1956 की धारा 3-ए के तहत अधिसूचना जारी करने के बाद कई अनधिकृत व्यक्तियों ने किसानों से उनकी जमीनें ले ली. कानूनी प्रतिबंधों के बावजूद, इन लोगो को कथित तौर पर मध्यस्थता कार्यवाही के बाद बढ़ी हुई राशि सहित मुआवजा भी मिल गया. याचिका में मांग की गई कि अनधिकृत रूप से मुआवजा प्राप्तकर्ताओं से यह धनराशि वसूल कर मूल किसानों को वापस की जाए.