करौली :जिले के मासलपुर इलाके मे बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक दंपती का शव सड़क पर खड़ी कार में पड़े मिले. दोनों की गोलीमार कर हत्या की गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर मेडिकल टीम से जांच करवाई है. पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि साइबर सेल और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वारदात की कई एंगलो से जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, डीएसपी अनुज शुभव, थानाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से वारदात की जानकारी ली. सूचना पर मृतकों के परिजन मासलपुर पहुंचे. परिजनों के अनुसार मंगलवार को मृतक पति-पत्नी किरावली के मंदिर दर्शन करने जाने की कह कर घर से निकले थे.