मैरिज एनिवर्सरी से पहले दंपत्ति ने दी जान (video source, ETV BHARAT) फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में शादी की पहली वर्षगांठ के दो दिन पहले पति-पत्नी ने खौफनाक कदम उठाते हुए मौत को गले लगा लिया. इस दिल दहला देने वाली घटना के सामने आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रविवार को जिले के किशनपुर थाने के बिकौरा मजरे गुरुवल गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में दंपत्ति का शव कमरे से मिला. दरवाजे को तोड़कर दोनों के शव को बाहर निकाला गया.
बता दें कि, दो दिन बाद दंपत्ति की मैरिज एनिवर्सरी थी. अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी को मनाने के लिए पति नासिक से वापस घर आया था. रात में खाना खाने के बाद दंपत्ति अपने कमरे में सोने चले गए. वहीं सुबह काफी देर तक जब कमरे से बाहर नहीं आए तो परिजनों ने जाकर देखा तो दोनों मृत हालत में मिले. एक साथ दोनों के शव को देखकर घर में चीख पुकार मच गई.
बताया जा रहा है कि, लवलेश यादव की शादी 28 मई 2023 को असोथर थाना क्षेत्र के कटरा गांव की आरती देवी के साथ हुई थी. दंपत्ति की मौत की सूचना दोनो ही परिवार वालों को दी गई. जिसके बाद कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर शवों को बाहर निकाला गया. दोनों ही परिवार के लोगों की सहमति से शवों को पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार करने चले गए. लेकिन ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं आत्महत्या के कारणों का पता नही लग सका है. वहीं पूरे मामले पर किशनपुर थाना पर प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: जिंदगी से नहीं रही कोई उम्मीद, तो मथुरा में मां और दो बेटियों ने रेलवे ट्रैक पर दी जान