राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल बोले- शोध के साथ प्रसंस्करण व कौशल विकास से जुड़ें छात्र - Convocation ceremony in bikaner - CONVOCATION CEREMONY IN BIKANER

राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान बीकानेर के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की.

Convocation ceremony in bikaner
बीकानेर में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह (Photo ETV Bharat Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 7:04 PM IST

बीकानेर:राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा जैविक पशुपालन, शोध और अनुसंधान के साथ प्रसंस्करण व उद्यमिता में कौशल विकास से जुड़े कार्य प्रारम्भ किए जाएं. राज्यपाल मिश्र सोमवार को बीकानेर के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे. राज्यपाल ने समारोह के दौरान 538 छात्र-छात्राओं को स्नातक, 106 को स्नातकोत्तर एवं 21 को विद्यावाचस्पति की उपाधियां प्रदान की. इसी तरह 29 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के फलस्वरूप विभिन्न पदक प्रदान किए गए.

राज्यपाल एवं कुलाधिपति ने विद्यार्थियों को दी गई उपाधियां डीजी लॉकर पर अपलोड की. राज्यपाल ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या, घटती कृषि जोत, पानी तथा अन्य प्राकृतिक संसाधनों की कमी मनुष्य के लिए एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में पशुधन और पशु उत्पाद ही पोषण सुरक्षा की दृष्टि से वरदान साबित हो सकते हैं. इसके लिए खाद्य और दुग्ध उद्योग में छोटे और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है.

पढ़ें: राज्यपाल मिश्र बोले- संविधान के बारे में भ्रांतियां फैलाने वाले कर रहे महापाप

कृषि पशुपालन हमारी संस्कृति:उन्होंने कहा कि कृषि एवं पशुपालन की हमारी संस्कृति रही है. यह खेतीबाड़ी और आय अर्जन के साथ पोषण सुरक्षा का भी माध्यम है. मिश्र ने आह्वान किया कि नवीन प्रौद्योगिकी के माध्यम से पशु-सम्पदा रोग निदान और उपचार के साथ साथ उनकी उत्पादक क्षमता बढ़ाने के प्रयास करने होंगे.

बेटियों ने किया नाम रोशन:राज्यपाल मिश्र ने पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह की बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बेटियों ने अधिक बेहतर परिणाम देकर पशुचिकित्सा के क्षेत्र में भी स्वयं को साबित किया है. ये परिणाम प्रतिस्थापित करते हैं कि जिस समाज में बेटियों को आगे बढ़ने के अधिक अवसर मिले हैं. वह तेजी से विकास की राहों पर अग्रसर होता है.

हर विद्यार्थी लगाए पेड़:राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के पारम्परिक पशुचिकित्सा, पशु चारा संसाधन, जैविक उत्पादन, जैव विविधता संरक्षण, बायो-मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल एवं पशु आपदा प्रबंधन, पशुविज्ञान अभियांत्रिकी केन्द्र,विद्यार्थियों की उपाधियां को डिजीलॉकर पर उपलब्ध करवाने तथा 'इनक्यूबेसन सेन्टर’ स्थापना को बेहतर पहल बताया. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत 'एक विद्यार्थी-एक पेड़' की संकल्पना में हर विद्यार्थी को भागीदारी का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र बोले- अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य की भी बात होनी चाहिए

नवनिर्मित कार्यों का लोकार्पण: इस दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन किया. इससे पूर्व राज्यपाल मिश्र ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया तथा संविधान के मूल कर्तव्यों का पठन किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने जोधपुर के नवीन पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के प्रशासनिक एवं अकादमिक भवन, शालिहोत्रा भवन, स्वामी विवेकानंद छात्रावास, बीकानेर प्रांगण में भगिनी निवेदिता छात्रावास व शालिहोत्र अति-विशिष्ठ अतिथि गृह आदि कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details