राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकारिणी पर हुआ विवाद, घोषणा के तुरंत बाद रोकी गई सूची, यहां देखें किसे क्या मिली थी जिम्मेदारी - Controversy Over List - CONTROVERSY OVER LIST

Controversy Over List, भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने रविवार को अपनी नई टीम की घोषणा कर दी, लेकिन सूची जारी होने के महज कुछ ही मिनटों में इस सूची को रोक दिया गया.

Controversy Over List
बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकारिणी पर हुआ विवाद (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2024, 8:55 PM IST

जयपुर : भाजपा युवा मोर्चा की कार्यकारिणी को लेकर लंबे समय से चल रहा इंतजार रविवार को खत्म होने की आस बंधी, लेकिन अब यह इंतजार और लंबा खिंचता दिख रहा है. दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की सहमति के बाद युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी, लेकिन 55 नामों की ये सूची जारी होने के साथ ही इस कदर विवाद हुआ कि तत्काल इस सूची को रोकना पड़ा. पार्टी की ओर से सफाई दी गई कि त्रुटिवश यह सूची जारी हो गई थी, जिसे किन्हीं कारणों से रोका गया है.

नई सूची जल्द ही जारी होगी. बता दे की अंकित चेची प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भी लंबे समय से अपनी टीम की घोषणा नहीं कर पा रहे हैं. इससे पहले तत्कालीन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के समय भी कई बार युवा मोर्चा की कार्यकारिणी को लेकर चर्चा हुई और लिस्ट में तैयार की गई. लेकिन इस सूची में हर बार किसी न किसी तरह के विवाद के चलते इसे रोका गया. इस बार तो सूची जारी करने के बाद रोका गया है.

इसे भी पढ़ें -विपक्ष देश में हमारी आलोचना करे, हमें एतराज नहीं, लेकिन विदेश में देश विरोधी बयान ठीक नहीं- मदन राठौड़ - Madan Rathore on Congress

सूची में शामिल थे ये नाम : सूची में कमल स्वामी, भुवनेश गुप्ता, प्रीति शर्मा, भीमराज मीणा, अनुराग बरार, घनश्याम गौतम, लोहित प्रताप सिंह, पीयूष शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था. नरेंद्र पिलानिया, अमित कुमार नरनोलिया, नरपत सिंह चारण, ललित सिंह सिसोदिया को प्रदेश महामंत्री बनाया गया. अशोक श्रीमंडी, अर्जुन दाबाई, गौरव जैन, अरुण प्रधान, जयंती यादव, बलवीर खांट, गोविंद यदुवंशी, पारुल गोदारा, जितेंद्र सिंह राठौड़ को प्रदेश मंत्री बनाया गया था. आशीष जोशी को प्रदेश कोषाध्यक्ष, कमल खंडेलवाल को सह कोषाध्यक्ष, दीपक शर्मा को प्रदेश कार्यालय मंत्री, डेनपाल सिंह को सह कार्यालय मंत्री, विक्रम चौधरी को मीडिया प्रभारी, पवन शर्मा को मीडिया सह प्रभारी, गौरव डोडा को सोशल मीडिया प्रभारी, अभिमन्यु सिंह राव को आईटी संयोजक बनाया गया था.

देखें किसे क्या मिली थी जिम्मेदारी (ETV BHARAT JAIPUR)

वहीं, उज्जवल गौतम, अखिलेश शर्मा, गगनदीप सिंह, राजेंद्र मीणा, बाबूलाल गुर्जर, अवधेश उपाध्याय, राहुल राणा, दिनेश प्रजापत, कश्मीरा धनवानी, महेंद्र कसाना, विजय सिंह राजावत, राहुल यादव, तन्मय सोमानी, कौशलेंद्र सिंह परमार, अनिल खटीक, भवानी पायवाल, सुनील शर्मा, सचिन भाम्बू, मुकेश कुमावत, नटवर सिंह किशनपुरा, आशीष शर्मा, अजय नाथ ढाका, प्रवीण रोत, सोमेंद्र भारद्वाज, मुकेश राष्ट्रवादी, मन्नत अरोड़ा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details