बाड़मेर में ध्वज फाड़ने को लेकर विवाद बाड़मेर.जिले में असामाजिक तत्वों ने विद्युत पोल पर लगे एक ध्वज को फाड़ दिया, जिसको लेकर विवाद हो गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो अपने रुख पर अड़े रहे. ऐसे में बढ़ते विरोध को देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि झंडा उतारने को लेकर विवाद हो गया था. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पहुंची. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें असामाजिक तत्व की तलाश में जुट गई है. ऐसे में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें -जयपुर: शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों की करतूत, मूर्तियां की खंडित...जांच में जुटी पुलिस
जानें पूरा मामला :दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बाड़मेर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बीच सोमवार को जिले के भाडखा कस्बे में एक पक्ष की ओर से भव्य शोभायात्रा निकालकर खुशी का इजहार किया जा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के एक असामाजिक तत्व ने एक विद्युत पोल पर लगे ध्वज को फाड़ दिया. इससे माहौल एकदम से गरमा गया. दोपहर बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों ने हंगामा करते हुए हाईवे जाम कर दिया.
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की. हालांकि, लोग अपने रुख पर अड़े रहे. ऐसे में लोगों के आक्रोश को देखते हुए एएसपी सत्येंद्रपाल सिंह, सीईओ बाड़मेर आनंद सिंह राजपुरोहित, ग्रामीण कोतवाली के थानाधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश कर हाईवे को खुलवाया, लेकिन लोग हाइवे की एक छोर पर डटे रहे. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि अविलंब ध्वज फाड़ने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए.
इसे भी पढ़ें -Ambedkar Statue Destroyed In Jodhpur: जोधपुर के चिरढाणी में असामाजिक तत्वों ने खंडित की अंबेडकर की मूर्ति...
स्थानीय लोगों ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने विद्युत पोल पर लगे ध्वज को फाड़ दिया. इससे उनकी भावनाएं आहत हुई. ऐसे में वो पुलिस प्रशासन से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.