दिल्ली/चंडीगढ़ : पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वेट ज्यादा होने पर मेडल जीतने से चूकी विनेश फोगाट का देश लौटने पर ग्रैंड वेलकम किया गया. इस दौरान उनके स्वागत के लिए बजरंग पूनिया भी पहुंचे हुए थे लेकिन उनके एक वीडियो के बाद बजरंग पूनिया विवादों में घिर गए हैं.
विवादों में घिरे बजरंग पूनिया :विनेश के स्वागत के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था. इस दौरान रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया भी पहुंचे हुए थे. विनेश फोगाट के लिए एक ओपन जीप मंगाई थी जिसमें बैठकर वो नई दिल्ली से चरखी दादरी जा रही हैं. लेकिन विनेश के स्वागत के दौरान ही बजरंग पूनिया विवादों में घिर गए.
पूनिया के पैरों के पास दिखा तिरंगा :उनके लिए जो ओपन जीप मंगाई गई थी, उसके बोनट पर तिरंगे के स्टीकर लगाए गए थे. तभी अचानक से बजरंग पूनिया ओपन जीप के बोनट पर चढ़ गए. इस दौरान वे भूल गए कि जीप की बोनट पर देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के स्टीकर चिपकाए गए थे. ऐसे में जब वे जीप पर चढ़े तो उनके पैरों के पास तिरंगे का स्टीकर आ गया. जैसे ही ये वीडियो सामने आया, लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा कि बजरंग पूनिया को तिरंगे का ख्याल रखना चाहिए था. एक यूजर ने लिखा कि "देश की शान तिरंगे पर पैर रखकर खड़े हैं बजरंग पूनिया. अब क्या ही बोलें इस पहलवान को."
बजरंग पूनिया को लोगों ने दी नसीहत :वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि " ये हैं आदरणीय खिलाड़ी बजरंग पूनिया जी. ये गाड़ी के बोनट पर पोस्टर में चिपकाया हुआ देश के तिरंगे को अपने पैरों से कुचल रहे हैं. पूनिया जी आप खुशी से चुनाव लड़िए, देश के किसी भी लोगों को कोई दिक्कत नहीं है. आप स्वतंत्र है लेकिन ये मत भूलिए कि आपके पैर के नीचे तिरंगा है."