वाराणसी: काशी के टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमी और बुनकरों के दिन बदलने की तैयारी है. पूर्वांचल के टेक्सटाइल्स इंडस्ट्रीज़ को नई ऊंचाई मिलने वाली है, क्योंकि यहां कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) बनकर तैयार हो गया है. इस सीएफसी के संचालन से एक छत के नीचे बेहतरीन डिज़ाइन व गुणवत्ता युक्त एक्सपोर्ट स्तर की साड़ियों, सूट व अन्य कपड़ों पर प्रिंटिंग हो सकेगी, जिससे पूर्वांचल के टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों को मुनाफ़ा होगा और पूर्वांचल के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा. सीएफसी के शुरू होने से टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री के निर्यात में काफी फायदा होने की उम्मीद है.
बनारसी साड़ी पूरी दुनिया की पसंद है. अब बनारसी कपड़ा उद्योग को एक छत के नीचे वह सभी सुविधा मिलेगी, जिसके लिए उन्हें पहले अलग-अलग भटकना पड़ता था. एसपीवी मॉडल पर बने कॉमन फैसिलिटी सेंटर की निदेशक नमिता भुरारिया व सारिका ड्रोलिया ने बताया कि सीएफसी (कॉमन फैसिलिटी सेंटर) का निर्माण पूर्ण हो चुका है. अप्रैल में ट्रायल रन के बाद अक्षय तृतीया से इसे संचालित करने की योजना है. यहाँ डिजिटल और ऑटोमेटेड स्क्रीन पेंटिंग की सुविधा होगी. यहां कम समय में अधिक व लेटेस्ट डिजाइन की साड़ियों की प्रिंटिंग होगी. यह कार्य अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता पूर्ण होगा.