नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन को एक उपभोक्ता को खराब लैपटॉप की डिलीवरी करना एवं उसके रिफंड को वापस करने में करीब डेढ़ साल का समय लगाना भारी पड़ गया. कोर्ट ने कंपनी पर इसके लिए 35 हजार रुपये जुर्माना और 10 हजार रुपये वादी को मुकदमे के खर्च के रूप में देने का आदेश दिया. न्यायमूर्ति एसएस मल्होत्रा की अध्यक्षता वाले आयोग ने अन्य सदस्यों रश्मि बंसल और रवि कुमार की सहमति से मामले को सेवा में कमी माना.
दरअसल, मामला पूर्वी जिले के जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में पहुंचे एक मुकदमे के बाद प्रकाश में आया. मामले के आयोग में पहुंचने के बाद जब आयोग के सामने सबूत पेश किए गए, तो आयोग ने पाया कि ई-कॉमर्स साइट के पास उपभोक्ता की शिकायत को त्वरित रूप से निवारण करने के लिए एक उचित निगरानी तंत्र नहीं है. साथ ही उसके पास अपने पक्ष में सिर्फ अपने लाभ के लिए काम आने वाली शर्तें हैं.
कोर्ट ने अमेजॉन को ग्राहकों को एक ठोस और पारदर्शी शिकायत निवारण तंत्र विकसित करने का भी निर्देश दिया. उपभोक्ता ने आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि उसने अमेजॉन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से आसुस कंपनी का एक लैपटॉप आर्डर किया था, जिसकी कीमत 77,990 रुपये थी. यह लैपटॉप अपारियो रिटेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बेचा गया था. मामला बृजेश कुमार और अनिल कुमार द्वारा आयोग के समक्ष उठाया गया.