उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में बस स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर, लोगों और चारधाम यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

Uttarkashi Bus Station Work आगामी चारधाम यात्रा को लेकर उत्तरकाशी में बस अड्डे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. जिसके बनने से स्थानीय लोगों के साथ ही चारधाम यात्रियों को सहूलियत होगी. वहीं शहर में पार्किंग की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 10, 2024, 1:21 PM IST

उत्तरकाशी:आगामी चारधाम यात्रा सीजन में तीर्थयात्रियों को पार्किंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. शहर में वरूणावत पर्वत की तलहटी में बहुप्रतीक्षित बस अड्डे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम चंबा के अधिकारियों का कहना है कि यात्रा को ध्यान में रखते हुए बस अड्डे का निर्माण अप्रैल अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में लंबे समय से बस अड्डे की मांग की जा रही है. साल 2022 में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व तत्कालीन डीएम अभिषेक रूहेला ने करीब 6.66 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित बस अड्डे का शिलान्यास किया था. अब इस बहुप्रतीक्षित बस अड्डे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. करीब 680 वर्ग मीटर क्षेत्र में बन रहे इस बस अड्डे के बनने से शहर में वाहन पार्किंग की दिक्कत काफी हद तक दूर हो जाएगी. पेयजल निर्माण निगम चंबा के प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ शर्मा ने बताया कि निर्माणाधीन बस अड्डे के ग्राउंड फ्लोर में करीब 39 बसें पार्क हो सकती हैं.

वहीं ऊपर 43 कारें व करीब 50 से 60 दोपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे. वर्तमान में निर्माणाधीन बस अड्डे में रैंप बनाने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा इसके ग्राउंड फ्लोर में फर्श बिछाने का काम शेष है. इसके अलावा थोड़े से भाग पर छत डालने का काम पूरा किया जाना है. बताया कि वर्तमान में लगभग 70 प्रतिशत काम किया जा चुका है. शेष बचे 30 प्रतिशत काम को अप्रैल अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. जिससे आगामी चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को इस बस अड्डे की सुविधा मिल सकेगी. बताया प्रस्तावित बस अड्डे में एक प्रवेश द्वार व एक निकासी द्वार होगा.

वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ शर्मा ने बताया कि निर्माणाधीन बस अड्डे के अलावा पार्किंग विस्तारीकरण का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. जो कि वर्तमान बस अड्डे से लीसा डिपो तक करीब 6500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा. इस विस्तारीकरण में कई अतिक्रमण आ रहे हैं. जिला प्रशासन से इन्हें हटाने के लिए कहा गया है. बताया कि प्रथम चरण में पार्किंग विस्तारीकरण पर 17 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है.

पढ़ें-

चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटे इतने विभाग, जानिए किन-किन मुख्य बिंदुओं पर है सरकार का फोकस

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, 10 मई से होंगे बाबा के दर्शन, महाशिवरात्रि पर हुई घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details