अंबेडकरनगरःजिले में एक सिपाही को रात में बिजली नहीं आने पर इतना गुस्सा आया कि वह अपने साथियों के साथ विद्युत उपकेंद्र पहुंच गया. इसके बाद पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी. कांस्टेबल द्वारा पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर मालीपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात कांस्टेबल शरद सिंह मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलाउवा का रहने वाला है. सिपाही शरद सिंह से अपने घर आया हुआ था. मंगलवार रात को बिजली कट गई. काफी देर तक बिजली नहीं आई तो शरद सिंह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ जाफर गंज में स्थित पावर हाउस पर पहुंच गया. यहां उसने पहले उसने गाली गलौज की और फिर पिस्टल में कारतूस भर कर दनादन फायरिंग शुरू कर दी. विद्युत उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना मालीपुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस कांस्टेबल सिपाही को पकड़ कर ले गई. प्रतिसर निरीक्षक लखनऊ के मुताबिक कांस्टेबल शरद सिंह तकरीबन चार माह से ड्यूटी से गायब है. छुट्टी लेकर घर आया शरद सिंह फिर वापस ड्यूटी पर नहीं पहुंचा.