खटीमा: उत्तराखंड में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध तेज हो गया है. जिसके तहत कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में खटीमा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रीपेड मीटर के विरोध में शव यात्रा निकाली. साथ ही विद्युत विभाग के उपखंड कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रीपेड मीटर को जन विरोधी करार देते हुए सरकार से इसे लगाने की प्रक्रिया को तत्काल बंद करने की मांग की.
दरअसल, उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीसीसी सदस्य बाॅबी राठौर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक स्थल से विद्युत उपखंड कार्यालय तक स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर के विरोध में शव यात्रा निकाली. विद्युत उपखंड कार्यालय पर कांग्रेसियों ने शव को अग्नि के हवाले कर जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बंद करने की मांग की.