कांग्रेस ने किया आयकर विभाग का घेराव अजमेर. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग के कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है. राठौड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार ने कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करवा दिया है. इलेक्ट्रोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला दिया है, ऐसे में पूरी तस्वीर समझ में आ जाएगी. यह दुर्भाग्य है कि सत्ता में बैठे लोग केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं.
मोदी सरकार पर साधा निशाना :धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि देश में एकमात्र नेता राहुल गांधी ही हैं, जो सदन के अंदर ही नहीं सदन के बाहर भी जनहित और बुनियादी मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. महंगाई पर मोदी सरकार देश में कोई काम नहीं कर रही है. बेरोजगारी मिटाने के लिए कोई काम नहीं हो रहा है. राहुल गांधी न्याय यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा के डर से भाजपा सरकार ने यात्रा में कई बार बाधाएं डालने की कोशिश की. राहुल गांधी बार-बार यह कहते हैं कि "ना मैं डरूंगा, ना झुकूंगा और ना ही मैं रुकूंगा." कांग्रेस का हर कार्यकर्त्ता भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध कर रहा है. भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें-मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, जयपुर में पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे विधायक और पूर्व मंत्री
धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि हम केंद्र की मोदी सरकार से मांग कर रहे हैं कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करे. लोकतंत्र से नरेंद मोदी प्रधानमंत्री बने हैं. लोकतंत्र की नींव कमजोर होगी तो यह हम सबके लिए अच्छा नहीं होगा. केंद्र की मोदी सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो देश भर में अगला आंदोलन काफी बड़ा होगा. एक सवाल के जवाब में राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी का सच्चा और पक्का सिपाही और वैचारिक रूप से समृद्ध कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर नहीं जाएगा. कुछ साथी हैं जो लालच में और कुछ डर से पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.
कांग्रेस के कार्यकर्ता महात्मा ज्योतिबा फुले स्मारक के पास एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता जुलूस के रूप में आयकर विभाग के कार्यालय पहुंचे, लेकिन कार्यालय भवन के अंदर जाने से उन्हें पुलिस ने रोक दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच गहमागहमी भी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ देर आयकर विभाग के भवन के बाहर बैठकर धरना दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जाहिर किया.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे शुरू, कल अमित शाह तो 25 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य लेंगे बैठक
एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करे केंद्र सरकार :अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आयकर विभाग कार्यालय का घेराव किया गया है.जैन ने केंद्र सरकार पर केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग करने और संवैधानिक अधिकारों के हनन का आरोप लगाया. कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ सुनील लारा ने कहा कि सत्ता संभालते ही केंद्र की बीजेपी सरकार ने आईबी, सीबीआई, ईडी को अपने प्रभाव में ले लिया और आयकर विभाग को भी नही छोड़ा. सन 2018 -19 में आयकर रिटर्न भरने के बावजूद युवा कांग्रेस का खाता फ्रीज कर दिया गया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए केंद्र की भाजपा सरकार ने द्वेषतापूर्वक यह कार्रवाई की है.