चरखी दादरी :हरियाणा में विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में चरखी दादरी से जो तस्वीरें सामने आई है, उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच एकजुटता को लेकर फिर से सवालिया निशान खड़ा हो गया है क्योंकि चरखी दादरी में कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तू-तड़ाक देखने को मिली.
चरखी दादरी में कांग्रेस की बैठक :आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक राव दान सिंह चरखी दादरी की रासीवासिया धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे. राव दान सिंह ने कार्यकर्ताओं से 8 जुलाई की दादरी रैली को लेकर मंथन किया और कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह भी इस रैली में शिरकत करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं की रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी भी दे डाली.
विधायक के सामने भिड़ गए कांग्रेसी :बैठक के दौरान पार्टी के एक कार्यकर्ता के संबोधन के वक्त पीछे बैठे एक कार्यकर्ता ने आपत्ति जताई और उसे बैठ जाने की नसीहत दे डाली. ये सुनते ही माइक पर बोल रहे कार्यकर्ता भड़क गए और दोनों के बीच काफी तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली. इस दौरान मंच पर मौजूद कार्यकर्ता ने कहा कि किसी नेता के इशारे पर ये हंगामा किया जा रहा है. हालांकि बाद में बाकी लोगों ने मिलकर मामले को शांत करवाया. वहीं राव दान सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस में गुटबाजी को नकारा और कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत पार्टी का लगातार कुनबा बढ़ता जा रहा है. विचारों में भिन्नता हो सकती है, लेकिन सब एकजुट होकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.