नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा 31 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने के बाद अब कांग्रेस ने भी 21 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने पहली सूची में अनुभवी प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है तो कुछ सीटों पर नए चेहरे को भी उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस की तरफ से जारी पहली सूची में पूर्वी दिल्ली से सांसद रहे संदीप दीक्षित का नाम भी प्रमुख है. वहीं मौजूदा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी बादली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
नई दिल्ली सीट से संदीप दीक्षित प्रत्याशी:राजनीतिक विश्लेषक मनोज मिश्र का कहना है कियह पहला मौका है जब शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित को इसी सीट से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी ने अभी तक इस सीट पर प्रत्याशी का नाम का ऐलान नहीं किया है, मगर पिछले तीन चुनाव में अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. ऐसे में नई दिल्ली हाई प्रोफाइल सीट बन गई है. बीजेपी ने अभी नई दिल्ली सीट से प्रत्याशियों का नाम ऐलान नहीं किया है. लेकिन चर्चा है कि पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. गुरुवार शाम को उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी फोटो भी एक पोस्ट की थी. जिससे प्रवेश वर्मा के नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है तेज हो गई है.
कांग्रेस ने पहली सूची में जो नाम शामिल किया है यह पार्टी के फैसले को सशक्त नेतृत्व को मैदान में उतरने के रूप में देखा जा रहा है. नई दिल्ली सीट विधानसभा चुनाव में हमेशा सुर्खियों में रहा है. इस सीट से कांग्रेस वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित लगातार तीन बार जीतती आई थी और वह मुख्यमंत्री बनी. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इस सीट से चुनाव लड़ें, तो शीला दीक्षित चुनाव हार गई. मनोज मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
कांग्रेस की रणनीति: परिवारवाद या विकास?कांग्रेस द्वारा जारी प्रत्याशियों के नाम की सूची को देखें तो इसमें परिवारवाद की भी झलक देखने को मिल रही है. संदीप दीक्षित के अलावे चांदनी चौक लोकसभा सीट से पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल को कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है. दूसरी तरफ आदर्श नगर विधानसभा सीट से विधायक व कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे मंगतराम सिंघल के पोते शिवांग सिंघल को कांग्रेस ने इस सीट से टिकट दिया है. पार्टी द्वारा जारी सूची के माध्यम से कांग्रेस सामाजिक, राजनीतिक, समीकरण को साधने में जुट गई है. तो पार्टी ने अपने पुराने विधायकों को और वरिष्ठ नेताओं को भी टिकट देकर विधानसभा चुनाव को रोचक बना दिया है.