चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव अक्टूबर में होने हैं, ऐसे में कांग्रेस का टिकट चाहने वालों में जबरदस्त होड़ लगी है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों के लिए अब तक कांग्रेस को 2300 आवेदन मिल चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस ने आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त तक बढ़ा दी है. यानी अब पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले 10 अगस्त तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कांग्रेस ने बढ़ाई टिकट आवेदन की तारीख:पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट समेत 10 अगस्त, 2024 को शाम 5 बजे तक चंडीगढ़ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं. हालांकि कांग्रेस की तरफ से यह भी कहा गया है कि निर्धारित की गई अंतिम तिथि और समय के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
आवेदन तिथि बढ़ाई:इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए हरियाणा कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज केवल ढींगरा ने कहा कि अभी तक 2300 से ज्यादा आवेदन पार्टी के कार्यालय में आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की ताकत के लिए और भी लोग आवेदन करना चाहते थे, जो अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाए. वे चाहते थे कि आवेदन के समय को बढ़ाया जाए. जिसके चलते आवेदन अवधि 10 अगस्त तक बढ़ाई गई है.
'3 हजार पार करेगा उम्मीदवारों का आंकड़ा': वहीं, केवल ढींगरा ने कहा कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं. जिसको देखते हुए आवेदन करने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ेगा. जिस तरह लोकसभा चुनावों में दस सीटों के लिए 362 के करीब लोगों ने आवेदन किया था. इसमें प्रति सीट आवेदन करने वालों की औसत करीब 36 थी. अभी भी 90 विधानसभा सीटों के लिए 25 के करीब प्रति सीट आवेदन आ चुके हैं. वे कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि यह एवरेज भी तीस पार करेगी. क्योंकि अभी 10 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है.