झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस का बीजेपी पर तंजः शिवराज और हिमंता के लगातार झारखंड दौरे पर उठाए सवाल, कह दी ये बड़ी बात - Jharkhand Congress Targeted BJP - JHARKHAND CONGRESS TARGETED BJP

Shivraj and Sarma Jharkhand visit. कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम के लगातार हो रहे झारखंड दौरे पर तंज कसा है. कांग्रेस ने मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया है. वहीं बीजेपी की ओर से कांग्रेस पर पलटवार किया गया है.

Jharkhand Congress Targeted BJP
भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 15, 2024, 11:03 PM IST

रांची:केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के लगातार हो रहे झारखंड दौरे पर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सह महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा को सार्वजनिक प्लेटफॉर्म से इसका जवाब देना चाहिए कि ये दोनों नेता पार्टी खर्च पर झारखंड का दौरा कर रहे हैं या सरकारी खर्च पर बार-बार झारखंड आकर पार्टी का काम कर रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम के लगातार झारखंड दौरे पर बयान देते कांग्रेस नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया पर राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने किया पलटवार

वहीं कांग्रेस नेता के सवाल पर झारखंड के प्रदेश भाजपा महासचिव और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि उनके जो मंत्री जगह-जगह दौरा करते हैं वह सरकारी खर्च पर करते हैं या पार्टी खर्च करती है?

यदि सरकारी खर्च पर हो रहा झारखंड दौरा तो बर्बाद की जा रही जनता की कमाईः राकेश सिन्हा

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत में राकेश सिन्हा ने कहा कि अगर केंद्रीय कृषि मंत्री सरकारी राशि से बार-बार झारखंड आकर पार्टी की गतिविधियों में भाग ले रहे हैं तो यह गलत है. जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद किया जा रहा है.

शिवराज पर आरोप लगाने से पहले सौ बार सोचें कांग्रेसः आदित्य साहू

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जैसे ईमानदार और स्वच्छ छवि के नेता के बारे में कुछ भी बोलने से पहले कांग्रेस नेताओं को सौ बार सोचना चाहिए. राज्यसभा सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में साढ़े आठ लाख से अधिक मतों से चुनाव जीतकर आनेवाले लोकप्रिय नेता के बारे में अनाप-शनाप बोलना ठीक नहीं है.

बता दें कि झारखंड भाजपा के विधानसभा प्रभारी और सह प्रभारी बनाए जाने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. वहीं इस पर कांग्रेस तंज कसते दिख रही है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड प्रवास पर रहेंगे शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिस्वा सरमा का भी होगा दौरा - Jharkhand Assembly Election

झारखंड में हर तरफ अराजकता, अपराध और भ्रष्टाचार, भाजपा तैयार करा रही है आरोप पत्र! - Shivraj Singh Chouhan

बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान रांची पहुंचे, रविवार को बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे अहम बैठक - Shivraj Singh Chauhan In Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details