रायपुर: बीएड की डिग्री हासिल करने वाले सहायक शिक्षकों के आंदोलन को कांग्रेस का साथ मिलने वाला है. सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद उनका धरना प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के दौरान सहायक शिक्षकों ने नए साल के पहले दिन बीजेपी दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल कई शिक्षकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा. सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन और उनकी बर्खास्तगी को लेकर सियासत तेज हो गई है.
सहायक शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन: शिक्षकों के आंदोलन पर अब सियासत भी शुरु हो चुकी है. प्रदेश कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि वो सहायक शिक्षकों के आंदोलन के साथ खड़ी है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि शिक्षकों के साथ जो भी सरकार कर रही है वो गलत है. सरकार के भेदभाव पूर्व रवैये की हम आलोचना करते हैं. सहायक शिक्षकों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है.