छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिक्षकों के आंदोलन को कांग्रेस का साथ, धरना स्थल पर जाकर पार्टी करेगी मुलाकात - PROTEST BY ASSISTANT TEACHERS

प्रदर्शन कर रहे B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों का साथ कांग्रेस पार्टी देगी. पार्टी के नेता धरनास्थल पर जाकर उनकी मांगों का समर्थन करेंगे.

Congress supports movement
शिक्षकों के आंदोलन को कांग्रेस का साथ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2025, 3:04 PM IST

रायपुर: बीएड की डिग्री हासिल करने वाले सहायक शिक्षकों के आंदोलन को कांग्रेस का साथ मिलने वाला है. सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद उनका धरना प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के दौरान सहायक शिक्षकों ने नए साल के पहले दिन बीजेपी दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल कई शिक्षकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेजा. सहायक शिक्षकों के प्रदर्शन और उनकी बर्खास्तगी को लेकर सियासत तेज हो गई है.

सहायक शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन: शिक्षकों के आंदोलन पर अब सियासत भी शुरु हो चुकी है. प्रदेश कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि वो सहायक शिक्षकों के आंदोलन के साथ खड़ी है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि शिक्षकों के साथ जो भी सरकार कर रही है वो गलत है. सरकार के भेदभाव पूर्व रवैये की हम आलोचना करते हैं. सहायक शिक्षकों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है.

सहायक शिक्षकों के साथ सरकार का व्यवहार बहुत ही गलत है. कांग्रेस पार्टी उनके आंदोलन का समर्थन करती है, उनके साथ खड़ी है. - आरपी सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

बीजेपी दफ्तर पर कल हुआ था प्रदर्शन:कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने कहा है कि सहायक शिक्षकों का समायोजन किया जा सकता है लेकिन सरकार समायोजन के बजाय इन्हें बर्खास्त करने पर उतारू है. शिक्षक अपनी बात रखने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय गए थे. पुलिस ने उनको गिरफ्तार करे जेल भेज दिया. यह छत्तीसगढ़ में चल रही सरकार के मनमाने पन का उदाहरण है. सहायक शिक्षकों के साथ कांग्रेस पार्टी और उसके वरिष्ठ नेता लगातार संपर्क में हैं. कांग्रेस उनके आंदोलन को समर्थन देने भी पहुंचेगी.

छत्तीसगढ़ बीएड सहायक शिक्षक टर्मिनेशन और प्रदर्शन मामला, 30 शिक्षकों पर कार्रवाई
सहायक शिक्षकों ने सरगुजा से निकाली पदयात्रा, सरकार से नौकरी बचाने लगाई गुहार
छत्तीसगढ़ में वेतन विसंगति का दंश, जानिए शिक्षक क्यों कर रहे हैं मांग ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details