खूंटीःकांग्रेस की ओर से संवाद आपके साथ कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को खूंटी में किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने तोरपा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और आगामी विधानसभा चुनाव सहित वर्तमान राजनीति हालात पर चर्चा की.
चुनावी रण में गठबंधन सरकार के कार्य ब्रह्मास्त्र
इस दौरान कार्यकर्ताओं से प्रदेश अध्यक्ष ने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली और वैसे कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया जो विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारी की दावेदारी में शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले चुनावी रण में महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए कार्य ब्रह्मास्त्र की तरह हैं. जिसे अपने विरोधियों पर चलाना है. कांग्रेस की नीति, कार्यक्रम, त्याग, बलिदान और गौरवशाली इतिहास से युवाओं को अवगत कराना है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार जनता की सरकार है. भाजपा की तरह अडानी और अंबानी जैसे पूंजीपतियों की सरकार नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड में देश का भरण-पोषण करने वाले किसानों का दो लाख का ऋण माफ किया गया, दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार बड़े पूंजीपतियों का औद्योगिक ऋण माफ कर रही है. उन्हें किसानों से कोई मतलब नहीं.
हेमंत सरकार के कार्यों से बीजेपी की नींद उड़ी
उन्होंने हेमंत सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड में अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, ओल्ड पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले योजना सहित कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इससे भाजपा नेताओं की रातों की नींद उड़ी हुई है और वह हर दिन नए चुनावी मुद्दे तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में परिवार की प्रत्येक महिला को मिलने वाली मंईयां सम्मान योजना से बीजेपी की पैरों के नीचे की बची हुई जमीन भी खिसक चुकी है.