उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करण माहरा ने उत्तराखंड के बजट को बताया दिशाहीन, बोले- महंगाई के साथ बढ़ेगी बेरोजगारी

Karan Mahara Reaction on Budget उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बजट पेश किया गया. जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बजट को दिशाहीन करार दिया है. साथ ही चुनावी बजट बताया है.

Karan Mahara on Budget
बजट पर करन माहरा का बयान

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 27, 2024, 10:05 PM IST

देहरादून: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन धामी सरकार ने बजट पेश किया गया. जिसके तहत वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में ₹89.230 करोड़ का बजट पेश किया. बीजेपी जहां इस बजट को राज्य को आगामी दशक का श्रेष्ठ राज्य बनाने पर आधारित बता रही है तो वहीं कांग्रेस ने बजट को दिशाहीन, विकास विरोधी के साथ महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने वाला चुनावी बजट बताया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार की ओर से सदन में पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सदन में जो बजट पेश किया गया, वो दिशाहीन और राज्य की आर्थिक उन्नति पर चोट पहुंचाने वाला बजट है. उनका कहना है कि राज्य के वित्त मंत्री ने बजट में विकसित उत्तराखंड का सब्ज बाग दिखाया है. जबकि, पुरानी योजनाओं का नाम बदलकर बजट पेश किया गया है. इसमें नया कुछ भी नहीं है.

करन माहरा ने कहा कि इस बजट में महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, नए रोजगार और उत्तराखंड से पलायन रोकने के कोई भी प्रावधान नहीं किए गए हैं. हर बार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए बजट में कोई नई घोषणा नहीं की. इसके अलाला उन्होंने कहा कि बजट में बेरोजगारों और महिलाओं का बोझ को कम करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कुछ भी नहीं किया गया है.

हर साल की तरह इस बार भी बजट का आकार तो बढ़ाया गया है, लेकिन इनकम के नए स्रोतों के बारे में नहीं बताया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आंकड़ों की जादूगरी के सिवाए कुछ नहीं किया है. बजट में पर्यटन, महिला सुरक्षा, पलायन रोकने और बेरोजगारों के भविष्य की अनदेखी की गई है. पिछली बार की तरह इस बार भी बीजेपी सरकार ने छात्र-छात्राओं के लिए कोरी घोषणाएं की है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details