लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जनहित के मुद्दों को लेकर आज विधानसभा का ऐलान किया है. प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे हैं. काफी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिलों पर ही पुलिस ने नजर बंद कर दिया. लखनऊ तक पहुंचने नहीं दिया. हालांकि, अभी यहां पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता विधानसभा कूच करने के लिए तैयार हैं.
इस मौके पर "ईटीवी भारत" से विशेष बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह सरकार अत्याचार कर रही है. हमारे तमाम नेताओं को रात में ही नजरबंद कर दिया. तमाम कार्यकर्ता जो लखनऊ आ रहे थे, उनकी गाड़ियां पंक्चर कर दी गईं. बसों से उतार लिया गया. ट्रेनों से उतार लिया गया, लेकिन हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर झुकने वाले नहीं है. हम हर हाल में विधानसभा का घेराव करेंगे और जनहित के मुद्दे को उठाते रहेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सरकार निजीकरण करती जा रही है. अब बिजली विभाग के दो डिस्कॉम का निजीकरण करने की तैयारी है. सभी ठेके गुजरात के लोगों को दिए जा रहे हैं. बनारस में गुजरात के लोगों ने काम किया. अयोध्या में गुजरात के लोगों ने काम किया. प्रयागराज में महाकुंभ आयोजित हो रहा है, वहां पर भी काम गुजरातियों को ही मिला है. सरकार प्रदेश का गुजरातीकरण कर रही है.