हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कांग्रेस ने भी निकाय चुनाव का संकल्प पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र में हरिद्वार का सौंदर्यीकरण और विकास जैसे मुद्दों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज और कॉरिडोर के मुद्दे को प्राथमिकता दी गई है. इससे पहले भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था, जिसमें मां गंगा संग्रहालय की स्थापना और माईसिटी सुविधा केंद्र स्थापित करने का जिक्र किया गया है.
इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने हरिद्वार की जनता को ठगने का काम किया है, जब कांग्रेस के मेयर का कार्यकाल था, तब नगर निगम के लिए जमीन दी गई और उस पर भाजपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनवाया, लेकिन उसका निजीकरण कर दिया गया. भाजपा सरकार कॉर्पोरेट को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.