फरीदाबाद: रविवार को फरीदाबाद सेक्टर 12 स्थित ग्राउंड में कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया. इस रैली में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उदयभान मौजूद रहे.
फरीदाबाद में कांग्रेस की रैली: रैली को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा "विधानसभा चुनाव से पहले एक पार्टी कहती थी. 75 पार, तो वहीं दूसरी पार्टी कहती थी कि जमुना पार और चुनाव नतीजा आने के बाद दोनों पार्टी बन गई पक्के यार. दोनों ने हरियाणा में बना दी भ्रष्ट सरकार. अब पूरे प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. चाहे वो शराब घोटाला हो या फिर फरीदाबाद निगम का 200 करोड़ का घोटाला. अब हरियाणा प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले 2024 के चुनाव में प्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी और हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनेगी."
बृजेंद्र सिंह पर क्या बोले दीपेंद्र हुड्डा? बृजेंद्र सिंह के सवाल पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पिछले 1 साल में कई बीजेपी के दिग्गज नेता बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं. अब धीरे-धीरे कांग्रेस का कुनबा बढ़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के 400 पार नारे पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वो लोग अपने लिए 400 पर का नारा लगा रहे हैं, लेकिन हम लोग जनता के लिए नारा लग रहे हैं. जिसमें बुजुर्गों के लिए हर महीने 6000 रुपये पेंशन. युवाओं के लिए रोजगार और हर वर्ग के लिए सुविधा होगी.