झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

22 अगस्त को देशभर में ED दफ्तरों के सामने कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर चुप्पी का मांगेगी जवाब - Congress protest against ED - CONGRESS PROTEST AGAINST ED

Congress protest in Front of ED Office. बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में बैठक हुई, जिसमें आगे की रणनीति तय की गई है. साथ ही 22 अगस्त को ईडी ऑफिस के सामने होने वाले प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा की गई.

congress-protest-in-front-of-ed-office-on-august-22-in-ranchi
राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 21, 2024, 10:53 PM IST

रांची: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की दिल्ली मुख्यालय में 21 अगस्त 2024 को हुई बैठक में अडानी महाघोटाला, देशव्यापी जाति जनगणना और भारत के संविधान अंतर्गत निहित आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक न्याय के प्रावधानों का वास्तविक अर्थों में सम्मान की आवश्यकता सहित कई गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. झारखंड कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रेसिडेंट सतीश पॉल मुंजनी ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में हुई बैठक में आगे की रणनीति तय की गई है.

सभी राज्यों में ED कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रेसिडेंट सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अडानी महाघोटाला की जांच के लिए बार-बार एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग को केंद्र सरकार ने अनसुना किया है. जिसे पहली बार हिंडनबर्ग रिपोर्ट द्वारा उजागर किया गया था. हाल ही में हिंडनबर्ग के खुलासों ने वित्तीय बाजार नियामक संस्था सेबी और उसके चेयरपर्सन को लेकर जो खुलासे किए हैं उससे साफ हो गया है कि कैसे फर्जीवाड़ा किया गया है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरा का पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. जिसमें तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है, लेकिन ईडी आश्चर्यजनक रूप से चुप है. उन्होंने कहा कि हर दिन इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर और अधिक खुलासे सामने आ रहे हैं, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि भले ही पूरे मामले पर ईडी चुप रहे लेकिन कांग्रेस चुप नहीं रह सकती. इसलिए गुरुवार, 22 अगस्त 2024 को देशभर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालयों के सामने बड़े पैमाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगी और उच्चतम स्तर पर केंद्र सरकार के जवाबदेही की मांग करेंगी.

रांची ED कार्यालय के समक्ष 11.30 बजे से प्रदर्शन

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार 22 अगस्त 2024 को 11ः30 बजे हिनू रांची (एयरपोर्ट रोड ) स्थिति प्रवर्तन निदेशालय, कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन होगा. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और नवनियुक्त झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश दोपहर बाद 12ः15 बजे सेवा विमान से रांची आएंगे और ईडी कार्यालय के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसके बाद कर्पूरी ठाकुर, भगवान बिरसा मुण्डा, वीर बुधु भगत, बाबा कार्तिक उरांव, सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कांग्रेस भवन पहुंचेंगे. जहां वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से पदभार ग्रहण करेंगे.

ये भी पढ़ें:भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस, पूछा- हेमंत क्या हुआ तेरा 'वादा'

ये भी पढ़ें:हेमंत सरकार का 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम, राज्यभर में 15 सितंबर तक चलेगा अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details