बलरामपुर: रामानुजगंज में लगातार अघोषित बिजली कटौती और बिजली के बिल में बेतहाशा बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर सोमवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राजपुर चौक पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने इस मौके पर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
बिजली कटौती के खिलाफ फूटा कांग्रेस का गुस्सा:बलरामपुर रामानुजगंज जिले में गर्मी के दिनों में लगातार बिजली कटौती हो रही है. लगातार हो रही बिजली कटौती से लोग खासे परेशान हैं. ये जरुर है कि मॉनसून का सीजन शुरु हो चुका है. बावजूद इसके उमस से अभी में लोगों को दिन में राहत नहीं मिल पाई है. ऐसे में दिन में बिजली कटने से लोग परेशान हैं. बिजली की दिक्कत के चलते बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी बाधित हो रही है. सबसे ज्यादा दिक्कत घरेलू महिलाओं को हो रही है.