रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की शुक्रवार देर शाम बैठक हुई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और झारखंड के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाका (सांसद) और डॉ. श्रीबेला प्रसाद की उपस्थिति में हुई. इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता और वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों ने रखे अपने-अपने विचार
झारखंड प्रदेश कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के दौरान PAC के सभी सदस्यों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बारी-बारी से अपने विचार रखे. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दोबारा इंडिया गठबंधन दलों के सत्ता सत्ता में वापसी कर सकती है. इसके साथ ही कैसे कांग्रेस का प्रदर्शन 2019 से भी बेहतर हो सकता है.
झारखंड कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे पहले सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग जल्द से जल्द हो. पार्टी जल्द विधानसभा चुनाव के लिए जनकल्याणकारी घोषणा पत्र पर भी काम शुरू कर दे. इस तरह के कई विचार PAC की बैठक में आये. वहीं कई नेताओं ने कहा कि गठबंधन सरकार के द्वारा किये गये जनकल्याणकारी योजना का प्रचार-प्रसार और इसमें कांग्रेस की भूमिका की जानकारी भी जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम शुरू करने की बात कही.
झारखंड के सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाका (सांसद) और डॉ. श्रीबेला प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि विधानसभा चुनाव होने में काफी कम समय बचा हुआ है. ऐसे में आप सभी वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और सुझाव को हम लोगों ने सुना और संगठन के मजबूती के लिए हमलोगों को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी की नीति, सिद्धांत और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष, और विधायक दल के नेता दोनों अनुभवी हैं और लंबे अरसे से पार्टी में संगठन में काम कर रहें हैं. इनका अनुभव का लाभ कांग्रेस पार्टी के संगठन को निश्चित रूप से चुनाव में मिलेगा.