सुपौल: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन की मुश्किलें बढ़ गई है. उनपर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में सदर थाना में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में सेक्टर संख्या 32 के सेक्टर पदाधिकारी अनिल कुमार ने थाना में आवेदन देकर थाना कांड संख्या 202/24 दर्ज कराया है.
सुपौल में हुआ हादसा:वहीं, दिए गए आवेदन में सेक्टर पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सुपौल प्रखंड अंतर्गत सेक्टर संख्या 32 में उनकी प्रतिनियुक्ति सेक्टर पदाधिकारी के रूप में की गई है. ऐसे में सदर थाना अंतर्गत बकौर-भेजा कोशी पुल निर्माण के दौरान पाया संख्या 152, 153 पर पुल का स्लैब गिर गया था. जिसमें विधि-व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी के रूप में उनकी प्रतिनियुक्ति अनुमंडल कार्यालय द्वारा की गयी.
जिले में आदर्श आचार संहित लागू: इस बीच शनिवार करीब 11 बजे सेक्टर पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पुलिस पदाधिकारी के साथ मौजूद रहे. तभी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन अपने करीब 30-40 समर्थकों के साथ बकौर चचरी पुल से होते हुए घटना स्थल के समीप आ गयी और अपने समर्थकों के साथ पुल निर्माण कंपनी में लगे कर्मी की खोज खबर लेने लगी. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. बता दें कि विगत 16 मार्च से ही लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने तक संपूर्ण सुपौल में धारा 144 के साथ आदर्श आचार संहित भी लागू है.