हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चीन और अपने अरबपति साथियों को फायदा पहुंचा रहे पीएम मोदी, बीजेपी ने रोजगार के सिस्टम को खत्म कर दिया- राहुल गांधी - Rahul Gandhi Rally in Assandh - RAHUL GANDHI RALLY IN ASSANDH

Rahul Gandhi Rally
Rahul Gandhi Rally (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 26, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 2:22 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हरियाणा के दौरे पर हैं. करनाल जिले की असंध विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. इसके अलावा जातिगत जनगणना पर भी राहुल गांधी ने जोर दिया. जानें राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें.

LIVE FEED

3:40 PM, 26 Sep 2024 (IST)

अंबानी-अडाणी का पैसा निकालकर गरीबों को दिया जाएगा - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बोलते हुए कहा कि सबसे पहले गरीब लोगों की जेब में पैसा डालना होगा. मैंने लोकसभा में वायदा किया था कि हर गरीब परिवार के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए साल के अंदर डालेंगे. ये मैं छोड़ूंगा नहीं, आज नहीं तो कल. जितना पैसा इन्होंने अंबानी अडाणी को दिया है उतना पैसा मैं निकालकर किसानों, गरीबों को दूंगा.

राहुल गांधी की रैली लाइव देखने के लिए क्लिक करें - Rahul Gandhi Rally Live

3:37 PM, 26 Sep 2024 (IST)

राहुल ने बताया कि अयोध्या क्यों हारी बीजेपी

हिसार के बरवाला में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा का किसान नहीं रो सकता है, छुपाने पड़े हैं आंसू, भूख लगती है, बच्चे रोतें हैं. आपने अंबानी के बेटे की शादी देखी. करोड़ों रुपए फेंके जा रहे हैं. विदेश से आकर लोग नाच रहे हैं. अयोध्या में क्यों हारी बीजेपी. वहां अंबानी दिखे, अडाणी दिखे लेकिन कोई किसान नहीं दिखा.

राहुल गांधी की रैली लाइव देखने के लिए क्लिक करें - Rahul Gandhi Rally Live

3:33 PM, 26 Sep 2024 (IST)

मोदी घबरा गए हैं - राहुल गांधी

हिसार के बरवाला में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आम तौर पर बब्बर शेर अकेला दिखता है, लेकिन यहां पर हजारों टाइगर बैठे हुए हैं. मोदी का चेहरा देखा है आजकल. पहले 56 इंच की छाती हुआ करती थी. अब कहते हैं नॉन बायोलॉजिकल हूं, मेरा भगवान से सीधा रिश्ता है. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी घबरा गए हैं, तभी उल्टी सीधी बात बोल रहे हैं. सब लोग बॉयोलॉजिकल, नरेंद्र मोदी नॉन बॉयोलॉजिकल. राहुल गांधी ने अदाणी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा.

राहुल गांधी की रैली लाइव देखने के लिए क्लिक करें - Rahul Gandhi Rally Live

2:23 PM, 26 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी ने गिनवाई कांग्रेस की घोषणाएं

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा की सरकार बनने पर हम पहला कदम में महिला शक्ति योजना के तहत ₹2000 हर महीने महिलाओं को और ₹500 का गैस सिलेंडर देंगे. दूसरा कदम जो रिक्त पद पड़े हैं. सरकार युवाओं के लिए हम वो दो लाख पद भर देंगे. किसानों को कांग्रेस सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी देगी. गरीबों के लिए घर 100 गज के प्लॉट और साढे तीन लाख रुपए देंगे.

2:18 PM, 26 Sep 2024 (IST)

बीजेपी ने एथलीटों को खत्म कर दिया- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हम हरियाणा के हालत को बदलना चाहते हैं. हरियाणा में बजरंग पूनिया गोल्ड मेडल के लिए जिम में पसीना बहाते हैं. क्योंकि उन्हें गोल्ड मेडल चाहिए. हरियाणा का नाम रोशन करने के लिए. हिंदुस्तान का नाम रोशन करने के लिए, लेकिन बीजेपी ने सभी एथलीट को खत्म कर दिया. बोटियों का शोषण किया गया, लेकिन बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ा. बीजेपी आरोपी पर कार्रवाई करने की जगह उसे बचा रही है. हमें ऐसा हरियाणा नहीं चाहिए. जहां खिलाड़ी रोएं, बच्चे रोएं.

2:13 PM, 26 Sep 2024 (IST)

बीजेपी संविधान पर हमला कर रही है- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी संविधान पर हमला कर रही है. संविधान गरीबों की रक्षा करता है और बीजेपी संविधान को खत्म कर देना चाहती है. सारी संस्थाओं को बीजेपी ने आरएसएस के हवाले कर दिया है. उसमें भारत के लोगों को लिए कोई जगह नहीं है. बीजेपी देश को खोखला कर रही है. इलेक्शन कमीशन में बीजेपी के लोग, मीडिया में बीजेपी के लोग, ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं में बीजेपी के लोग. यहां आपको गरीब और दूसरी जाति के लोग नहीं मिलेंगे. इसलिए हम जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं.

2:11 PM, 26 Sep 2024 (IST)

चीन और अपने अरबपति साथियों को फायदा पहुंचा रहे पीएम मोदी- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने गलत तरीके से जीएसटी लगा कर छोटे व्यापारियों को खत्म करने काम किया है. बीजेपी कुछ लोगों के जरिए चाइना का माल भारत में भेजना चाहते हैं. आप खुद लिस्ट निकालकर देख लें. इससे चाइना के युवा और सरकार को फायदा मिल रहा है. उनके अरबपति मित्रों को फायदा मिल रहा है और हरियाणा का युवा चिल्ला रहा है. उनके परिजन चिल्ला रहे हैं. बीजेपी ने हरियाणा की ये हालत कर दी है. इसे हम बदलना चाहते हैं.

2:05 PM, 26 Sep 2024 (IST)

बीजेपी ने रोजगार के सिस्टम को खत्म कर दिया- राहुल गांधी

नरेंद्र मोदी और हरियाणा की सरकार ने रोजगार के सिस्टम को खत्म कर दिया है. जो युवा अमेरिका गए हैं. छोटे से घर में रह रहे हैं. किसी का एक्सीडेंट हो गया. कोई वहां फंसा है. उनके बच्चे चिल्ला रहे हैं. उनका परिवार चिल्ला रहा है. क्योंकि हरियाणा में रोजगार नहीं है. नरेंद्र मोदी काले कानून लाते हैं. ताकि किसानों के अधिकार छीने जा सके. मोदी सारी प्लानिंग अरबपतियों के लिए करते हैं.

2:04 PM, 26 Sep 2024 (IST)

हरियाणा में युवा बिजनेस नहीं कर सकते- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं ने मुझे रास्ते की कहानी बताई कि कैसे माफिया के लोगों ने कई बार हमें लूटा. समुद्र में से जंगलों में से युवाओं को निकाला गया. इस दौरान कुछ लोगों की मौत हो गई. जिसे हमने देखा है. युवाओं ने बताया कि इसके लिए हमने कम से कम 35 लाख रुपये दिए है. इतने रुपये अमेरिका आने के लिए लगते हैं. आधों ने बताया कि हमने अपना खेत बेचा. कुछ ने कहा कि ब्याज लिया. जिसना आपने कर्ज लिया. उतने में तो आप हरियाणा में बिजनेस कर सकते हो. युवाओं ने कहा कि इतने में हरियाणा में हम बिजनेस नहीं कर सकते. क्योंकि वहां बेरोजगारी और महंगाई है. युवाओं ने कहा कि हरियाणा में युवाओं के लिए कुछ नहीं बचा है.

2:02 PM, 26 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी ने अमेरिका में फंसे युवकों की कहानी बताई

राहुल गांधी ने कहा कि जब मुझे बताया गया कि हरियाणा से हजारों लोग. अमेरिका गए हैं. मैं हैरान हो गया. हरियाणा से इतने लोग अमेरिका क्यों जार रहे हैं. ये सवाल मेरे मन में उठा. इसके बाद मैंने वहां हरियाणा के युवाओं से मुलाकात की. डैलस में एक कमरे में 15 से 20 लोग सोते हैं. मैंने पूछा की आप अमेरिका कैसे है. मुझे देशों की लिस्ट दे की पहले हम कजाकिस्तान गए और फिर कई देशों से होते हुए हम अमेरिका आ गए. यहां हमें रोका गया और पकड़ा गया.

2:01 PM, 26 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी ने अमेरिका में हरियाणा में युवक से की मुलाका के बारे में बताया

रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आजकल सारे देश टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं. कुछ दिन पहले मैं अमेरिका गया. वहां मेरा कार्यक्रम था. वहां किसी ने कहा कि मुझे हरियाणा के युवाओं से मिलना चाहिए. मैं आज आपसे उस वीडियो के बारे में बोलना चाहता हूं., क्योंकि अगर आप हरियाणा को समझना चाहते हो. जो भी समझना है. उस वीडियो के अंदर है.

1:44 PM, 26 Sep 2024 (IST)

बीजेपी सरकार से हर वर्ग परेशान- भूपेंद्र हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार से हर वर्ग परेशान है. अब लोग कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं. बीजेपी ने सिर्फ घोषणाएं करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में काग्रेंस के पक्ष में लहर चल रही है. हरियाणा में कांग्रेस आ रही है और बीजेपी जा रही है.

1:36 PM, 26 Sep 2024 (IST)

एक मंच पर नजर आए कुमारी सैलजा और भूपेंद्र हुड्डा

राहुल गांधी की रैली में भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा एक ही मंच पर नजर आए. हालांकि इस दौरान रणदीप सुरजेवाला मंच पर दिखाई नहीं दिए. कुमारी सैलजा और भूपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया.

Last Updated : Sep 26, 2024, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details