उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी ने मांगे थे 10 योजनाओं के प्रस्ताव, स्वीकृत हुए सिर्फ तीन, कांग्रेस विधायक आक्रोशित - Development work in Almora - DEVELOPMENT WORK IN ALMORA

Almora Development Work अल्मोड़ा कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री द्वारा मांगे गए विकास योजनाओं के प्रस्तावों पर कार्रवाई ना होने पर नाराजगी जताई है. साथ ही उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से मांगे गए 10 कार्यों का प्रस्ताव में से सिर्फ तीन प्रस्ताव पास हुए हैं.

Almora Congress MLA Manoj Tiwari
अल्मोड़ा कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी ने आंदोलन की दी चेतावनी (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2024, 6:42 AM IST

Updated : Sep 25, 2024, 8:06 AM IST

अल्मोड़ा: विधायकों से मुख्यमंत्री द्वारा मांगे गए उनके क्षेत्र के प्रमुख विकास योजनाओं के प्रस्तावों पर कार्रवाई नहीं होने पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने नाराजगी व्यक्त की है. वहीं कहा कि जल्द शेष योजनाओं को स्वीकृत नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार गठन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से प्रदेश के सभी 70 विधानसभा के विधायकों ने मुलाकात की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से उनके क्षेत्रों के 10 विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजने को कहा था. वहीं आश्वस्त किया था कि उन कार्यों को किया जाएगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री की ओर से मांगे गए 10 कार्यों के प्रस्ताव उन्हें भेजे गए, लेकिन ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी मात्र तीन विकास कार्य जिनमें हवालबाग का मिनी स्टेडियम, बाड़ेछीना पॉलिटेक्निक एवं अल्मोड़ा पटाल बाजार के कार्य स्वीकृत हुए.

विकास कार्य स्वीकृत ना होने पर विधायक ने जताई नाराजगी (Video- ETV Bharat)

उनमें भी केवल एक विकास कार्य पॉलिटेक्निक का पैसा अवमुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि बाकी 7 कार्य में कोई कार्रवाई नहीं कि गई. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द उनके प्रस्तावों को स्वीकृत नहीं किया गया तो वह सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अल्मोड़ा की सरयू सेराघाट पम्पिंग योजना की स्वीकृति उनके द्वारा किए जाने की बात कह रहे हैं, लेकिन उसकी स्वीकृति अभी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने उसकी स्वीकृति की है तो उस तारीख का वह पत्र दिखाए. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता केवल झूठी बयानबाजी कर रहे हैं.

विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए विकास प्रस्ताव

  • अल्मोड़ा में पेयजल की भविष्य की समस्याओं को देखते हुए सरयू सेराघाट अल्मोड़ा पम्पिंग पेयजल योजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का प्रस्ताव
  • युवाओं को तकनीकी उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए अल्मोड़ा विधानसभा में इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान का प्रस्ताव
  • हार्ट केयर यूनिट की स्थापना को स्वीकृति प्रदान के लिए प्रस्ताव
  • विधानसभा के धार्मिक पर्यटन स्थलों की महत्ता को देखते हुए शक्तिपीठ मां स्याही देवी मन्दिर, मां कसारदेवी मन्दिर एवं मां बानड़ी देवी मन्दिर को अल्मोड़ा नगर तक रोपवे परियोजना से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने का प्रस्ताव
  • अल्मोड़ा नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोटर्स कॉलेज की स्वीकृति प्रदान की जाए
  • अल्मोड़ा नगर की मुख्य बाजार में पारम्परिक पर्वतीय शैली के पटालों से युक्त मार्ग के निर्माण
  • विकासखण्ड भैंसियाछाना के बाड़ेछीना में पॉलिटेक्निक के भवन का नव निर्माण एवं छात्र-छात्राओं हेतु दो नये व्यवसायिक ट्रेडों की स्वीकृति प्रदान करने का प्रस्ताव
  • अल्मोड़ा नगर के आंतरिक मोटर मार्ग एवं चारों ओर के मोटर मार्गों में सड़क किनारे नाली निर्माण एवं हॉटमिक्स डामरीकरण की स्वीकृति प्रदान करने
  • विकासखंड लमगड़ा में हाईस्कूल ढौरा के उच्चीकरण की स्वीकृति प्रदान करने
  • विकासखंड हवालबाग के समीप मिनी स्टेडियम की स्वीकृति प्रदान करने

पढ़ें-रानीखेत गनियाघोली क्षेत्र के लोग मानसून में भी प्यासे, पेयजल संकट से लोगों में आक्रोश

Last Updated : Sep 25, 2024, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details