राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़कों से जुड़े सवाल पर बोलीं दीया, 3 साल पहले कांग्रेस सरकार थी, आपका काम नहीं हुआ तो अब हम करेंगे - Rajasthan Vidhansabha - RAJASTHAN VIDHANSABHA

विधानसभा बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान मंगलवार को सदन में सड़कों के नवीनीकरण के सवाल पर कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा और PWD मंत्री दीया कुमारी के बीच वार- पलटवार हुआ.

विधानसभा में सड़कों के नवीनीकरण पर सवाल-जवाब
विधानसभा में सड़कों के नवीनीकरण पर सवाल-जवाब (Rajasthan Vidhansabha)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 3:41 PM IST

विधानसभा में सड़कों के नवीनीकरण पर सवाल-जवाब (Rajasthan Vidhansabha)

जयपुर : विधानसभा बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान करीब डेढ़ दर्जन सवाल-जवाब हुए. कई सवालों में मंत्री घिरे दिखे, तो कई सवालों में विधायक और मंत्रियों के बीच हल्की नोकझोंक भी दिखी. इसी तरह से प्रदेश में स्टेट हाईवे की एमडीआर और बीआर सड़कों के नवीनीकरण के नॉर्म्स से जुड़े सवाल के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी और कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा के बीच जमकर वार-पलटवार चला. इसके साथ ही प्रश्नकाल में किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा, मनरेगा में अनियमितता और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के क्रमोन्नत सहित करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा सवाल जवाब हुए.

बोहरा और दीया में वार-पलटवार : कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने सवाल किया कि "प्रदेश में स्टेट हाईवे की एमडीआर और बीआर सड़कों का नवीनीकरण कितने वर्षों में करने का प्रावधान है ? विवरण सदन की मेज पर रखें." इसके साथ यह भी पूछा कि "क्या सरकार की ओर प्रदेश में विगत तीन वर्षों में उक्त सड़कों का नवीनीकरण किया गया है ? यदि हां, तो कितनी सड़कों का तथा नहीं, तो क्यों ? वर्षवार संख्यात्मक विवरण सदन की मेज पर रखें." इसके जवाब में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि "आपने नवीनीकरण की तीन साल की लिस्ट मांगी है, तीन साल से तो आपकी ही सरकार थी, हम तो अब आए हैं". इस पर रोहित बोहरा ने कहा कि "मैडम मैं यह नहीं पूछ रहा कि किसकी सरकार थी, तीन साल में कितनी सड़कों की अपग्रेडेशन-मरम्मत की, वह बताइए."

इसे भी पढ़ें-विधानसभा का बजट सत्र : सदन में फिर बरपा शिक्षा मंत्री के बयान पर हंगामा, विपक्ष बोला- माफी नहीं तो जवाब भी नहीं - Rajasthan Vidhasabha Proceedings

इसके बाद दीया ने कहा कि सुनना तो पड़ेगा, तीन साल की सूची मांगी है तो. पिछले तीन साल में कांग्रेस की सरकार थी, बहुत कम सड़कों का नवीनीकरण हुआ है. इसकी चिंता हम सबको है कि ऐसा क्यों हुआ ?, लेकिन हमारे बजट में 9 हजार करोड़ से सड़कों का अपग्रेडेशन और मरम्मत प्रस्तावित है. बोहरा ने पलटवार करते हुए कहा कि "मैं राजनीतिक भाषण नहीं चाह रहा, मैं जवाब चाह रहा हूं. मैंने सड़क नीति के हिसाब से नॉर्म पूछे हैं, क्या आप नॉर्म का पालन कर रहे हो ?", इस पर दीया कुमारी ने कहा कि हम नॉर्म का पालन कर रहे हैं. अगर आपकी कोई सड़क की मांग है, कोई विशेष सड़कें हैं, जिन पर तीन साल में आप की सरकार ने ध्यान नहीं दिया, तो हम पूरा करेंगे."

दीया कुमारी के जावब पर बोहरा ने पलटवार करते हुए कहा कि "मैडम मेरे यहां सड़क की कोई समस्या नहीं है, न मैं आपसे मांग रहा हूं. आपने 9,000 करोड़ का सड़क का बजट बताया है, इसमें से 2000 करोड़ केंद्र सरकार का है." इसके बाद दीया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है. बोहरा ने कहा कि क्या आपने सभी सड़कों का नवीनीकरण किया है, नॉर्म का पालन कर रहे हो ? दीया कुमारी ने कहा कि पूरे प्रदेश की समस्या है. हम नॉर्म का पालन कर रहे हैं, तीन साल की सड़कों की मरम्मत-अपग्रेडेशन की पूरी डिटेल आपको दे दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-विधानसभा में बजट पर बहस का आज अंतिम दिन, सरकार देगी विपक्ष के सवालों का जवाब - RAJASTHAN BUDGET SESSION 2024

ये सवाल भी लगे :प्रश्नकाल के दौरान सदन में नरेगा में अनियमितताओं की शिकायतों से जुड़ा मामला भी उठा. कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने बामनवास में नरेगा में अनियमितता को लेकर कहा कि मंत्री तय करें अधिकारी गलत जवाब देते हैं तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे ?. नरेगा में फर्जी काम हुआ, गलत तरीके से पैसे वसूले जा रहे हैं. जवाब में मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा इस प्रकरण की राज्य स्तरीय कमेटी से जांच कराएंगे. सदन में बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सूवा देवहंस किले के जीर्णोद्धार की योजना को लेकर विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने सवाल पूछा. जिस पर पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने जवाब देते हुए कहा कि फॉरेस्ट एक्ट बहुत कठोर है. आप जानते हैं फिर भी समुचित कार्रवाई करेंगे. जसवंत सिंह गुर्जर ने फिर पूछा मंशा सही है तो कार्रवाई हो सकती है. दीया कुमारी ने हमारी मंशा सही है, पिछली सरकार की ठीक नही थी.

सदन में प्रदेश में बेसहारा गोवंश को पालने पर अनुदान देने की कार्य योजना को लेकर प्रश्न उठा, जिस पर मंत्री जोगाराम कुमावत ने कहा कि अनुदान दिया जाता है. हमारी सरकार गायों के लिए काम कर रही है. जहां तक अनुदान की बात है और अनुदान बढ़ाने का का सवाल है, तो हम वित्तीय उपलब्धता के आधार पर फैसला करेंगे. इस पर पूरक प्रश्न करते हुए अर्जुन जीनगर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में फर्जी तरीके से गौशालाएं दर्शाकर भुगतान उठाया गया. क्या उनके खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई की मंशा रखती है या नहीं ? जवाब में मंत्री ने कहा कि जांच करवा रहे हैं. मुख्यमंत्री के स्तर पर जांच के लिए लिखा है. अगर उसमें कोई दोष होगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्या पूरे प्रदेश में अनियमितता को लेकर गौशाला की जांच करवाएंगे ?, जिस पर मंत्री ने कहा कि अभी सिर्फ एक जगह का मामला सामने आया था अगर और कहीं से भी शिकायत आएगी, तो निश्चित तौर पर जांच करवा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details