राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान विधानसभा में हंगामा, ये कांग्रेस विधायक 6 महीने के लिए निलंबित, विपक्ष ने कही ये बात - Uproar on MLA Suspension - UPROAR ON MLA SUSPENSION

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आसन की अवहेलना करने और अभद्र व्यवहार के आरोप में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को अगले 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई को लेकर अब विपक्ष ने सड़क पर लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है.

कांग्रेस विधायक 6 माह के लिए निलंबित
कांग्रेस विधायक 6 माह के लिए निलंबित (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 6:44 PM IST

कांग्रेस विधायक 6 माह के लिए निलंबित (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : राजस्थान विधानसभा में दो दिन चले हाईवोल्टेज हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. कार्यवाही स्थगित होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को अगले 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया. भाकर के निलंबन के बाद कांग्रेस पूरी तरह से आक्रामक है. वहीं, संसदीय कार्यमंत्री ने साफ किया कि जो कुछ सदन में हुआ वो अमर्यादित था. विपक्ष ने सदन की गरिमा को तार-तार किया है.

सदन से सड़क तक बवाल :दरअसल, सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति पर सरकार से जवाब दिलवाने की मांग को लेकर सोमवार को भी विधानसभा में हुआ हंगामा मंगलवार को भी जारी रहा. हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही आधे दिन बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई, लेकिन आसन की अवहेलना करने और अभद्र व्यवहार के आरोप के साथ मुकेश भाकर को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष की ओर से की गई इस कार्रवाई को लेकर अब विपक्ष ने सड़क पर लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-मुकेश भाकर 6 माह के लिए निलंबित, मुख्य सचेतक का आरोप- महिला सहित दो प्रहरियों का हाथ काट खाया - Rajasthan Vidhansabha Row

नेता प्रति टीकाराम जूली ने कहा कि संविधान की बात करने पार्टी के नेताओं ने संविधान के नियमों को ताक में रखने काम किया है. अब इनके द्वारा किए गए कामों को जनता के बीच में लेकर जाएंगे. वहीं, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सोमवार को मुकेश भाकर को प्रहरी बाहर निकालने गए तो उन्होंने महिला समेत दो प्रहरियों का हाथ काट खाया. उन्होंने भाकर को 6 महीने के लिए विधानसभा से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा. इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने उन्हें 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया. आगे भी अगर वो आसान से माफी नही मांगते हैं तो आगे की कार्यवाही के लिए विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details