नूंह:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत की दावेदारी करती नजर आ रही है. ऐसे में कांग्रेस विधायक सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने बड़ा दावा किया कि करनाल का विधानसभा उपचुनाव और प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन जीत दर्ज करने जा रहा है. इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुई सीएम नायब सैनी की जनसभा में कुर्सी खाली होने पर भी तंज कसा और कहा कि बीजेपी नेताओं की रैलियों में कम भीड़ आ रही है और कुर्सियां भी खाली हैं. उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि लोग इनको पसंद नहीं कर रहे हैं. लोग इनके 10 साल के शासन से पूरी तरह से तंग आ चुके हैं.
कांग्रेस विधायक का बीजेपी पर हमला: सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा से सांसद राव इंद्रजीत सिंह को अब इलाके की याद आ रही है. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए फोरलेन बनाने की बात हो, रेल, यूनिवर्सिटी, मेवात कैनाल सहित कोई भी काम उन्होंने पिछले 10 साल के कार्यकाल में नहीं किया है. केंद्र में मंत्री भी वह रहे हैं.