बाड़मेर. राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बीते दिनों बाड़मेर में 'नौकरी दो - नशा नहीं' कार्यक्रम में भाषण के दौरान पूनिया ने विवादित बयान दिया था. पूनिया ने कहा था कि " अगर ज्यादा परेशान करे, अधिकारी को ठोक ( पीट) दिया करो, फिर हम निपट लेंगे. इसको लेकर बाड़मेर पुलिस ने जिले के सेड़वा थाने में भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया है. सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह ने बताया कि यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के खिलाफ भड़काऊ भाषण का मामला दर्ज हुआ है. सेड़वा पुलिस थाने में धारा 192, 352, 351(2), 353(1), 56, 57 बीएनएस 2023 में मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि संगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने 30 नवंबर को बाड़मेर जिले के बॉडर इलाके में 'नौकरी दो - नशा नहीं' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा अगर ज्यादा परेशान करे, अधिकारी को ठोक ( पीट) दिया करो. फिर हम निपट लेंगे. इस बयान के बाद पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर बयान की जबरदस्त निंदा हो रही थी. वहीं दूसरी ओर जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीना को निर्देश दिए थे कि इस मामले में कानूनी राय ली जाए.