मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में जीतू पटवारी व जितेंद्र सिंह ने भरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश, लोकसभा चुनाव में किसे बनाएं प्रत्याशी

Ujjain congress meeting : उज्जैन में सोमवार को कांग्रेस कार्यककर्ताओं की बैठक हो रही है. इसमें प्रदेशाक्ष्यक्ष जीतू पटवारी व प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह शामिल हुए. मीटिंग में लोकसभा चुनाव की तैयारी व राहुल गांधी की यात्रा को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 4:00 PM IST

congress meeting ujjain jitu patwari and jitendra singh
उज्जैन में जीतू पटवारी व जितेंद्र सिंह ने भरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश

उज्जैन में जीतू पटवारी व जितेंद्र सिंह ने भरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश

उज्जैन।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी है. राहुल गांधी की 6 लोकसभा क्षेत्रों से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकलेगी. इन विषयों को लेकर पूर्व विधायक और नेताओं के साथ बैठक का दौर उज्जैन में शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, शोभा ओझा, कांतिलाल भूरिया, दीपक इंदौरा सहित कई बड़े नेताओं का उज्जैन में जमावड़ा है. लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्साह भरने का प्रयास किया जा रहा है.

कई जिलों के कार्यकर्ता पहुंचे

इस सम्मेलन में इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, खरगोन, धार के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. उज्जैन के शिरसागर स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह पहुंचे. ये नेता यहां लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे. कार्यक्रम में सभी मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, बीएलए सहित सभी कांग्रेस के वरिष्ठ जन, शहर कांग्रेस, सेवादल के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पधाधिकारी को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए आमंत्रण भेजा गया था.

ये खबरें भी पढ़ें...

कई मुद्दों पर होगी चर्चा

जीतू पटवारी ने कहा कि 6 लोकसभा सीटों की मीटिंग रखी गई है. इसका उद्देश्य लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याया यात्रा की तैयारी करना है. लोकसभा में किस तरीके की रणनीति होनी चाहिए और प्रत्याशी कैसे होना चाहिए, बहुत सी ऐसी बातें हैं जो कार्यकर्ताओं के साथ पहली बार होंगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रदेश के प्रभारी आए हैं. वह संसदीय क्षेत्र की मीटिंग ले रहे हैं. कांग्रेस पार्टी चुनाव को लेकर गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details