छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक, बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति

Congress Legislature Party Meeting छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र को लेकर कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के निवास में यह बैठक आयोजित है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सभी कांग्रेस विधायक बैठक में शामिल होंगे.

Congress legislature party meeting in Raipur
कांग्रेस विधायक दल की बैठक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2024, 12:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोमवार 5 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के शंकर नगर स्थित निवास में शाम 07 बजे से शुरु होगी. इस बैठक में बजट सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

आज कांग्रेस बुलाई विधायक दल की बैठक: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने विधायक दल की बैठक बुलायी है. कांग्रेस बजट सत्र में जोरदार तरीके से सरकार को विभिन्न विषयों पर घेरने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस अपने तमाम विधायकों के साथ आज रणनीति बनाएगी. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत सभी कांग्रेस विधायक बैठक और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

9 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट: इस साल का बजट वित्त मंत्री औपी चौधरी आगामी 9 फरवरी को सदन में पेश करेंगे. इस सत्र के दौरान विधायकों ने करीब दो हजार से भी अधिक सवाल लगाए हैं. बजट सत्र की अवधि 5 मार्च तक रखी गई है. कांग्रेस पार्टी

राहुल की यात्रा को लेकर कांग्रेस की प्रेसवार्ता: इस सत्र के दौरान ही राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ पहुंचेगी. आज शाम को इस यात्रा के संबंध में यह महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की आज से शुरुआत
बजट को लेकर ओपी चौधरी पर भूपेश बघेल का पलटवार, मंदिर निर्माण को लेकर पीएम मोदी को भी घेरा
कवर्धा में एमपी, सीजी और महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी बैठक, नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइन ऑपरेशन की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details