रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. जिसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोमवार 5 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है. कांग्रेस विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के शंकर नगर स्थित निवास में शाम 07 बजे से शुरु होगी. इस बैठक में बजट सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी.
आज कांग्रेस बुलाई विधायक दल की बैठक: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने विधायक दल की बैठक बुलायी है. कांग्रेस बजट सत्र में जोरदार तरीके से सरकार को विभिन्न विषयों पर घेरने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस अपने तमाम विधायकों के साथ आज रणनीति बनाएगी. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत सभी कांग्रेस विधायक बैठक और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.