जयपुर.अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आज सोमवार को पूरा देश साक्षी बना है. राजस्थान में भी इस मौके पर हर तरफ उत्सव का माहौल रहा. हर किसी ने अपने-अपने तरीके से इसमें भागीदारी निभाकर अपनी भावना का इजहार किया. राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर खुशी जताई और लोगों को बधाई दी. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर राम मंदिर के बहाने भाजपा पर भी निशाना साधा.
श्रीराम ऐसा कभी नहीं होने देंगे:गोविंद सिंह डोटासरा ने भगवान राम की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, राम सर्व व्यापी हैं, सर्व शक्तिमान हैं. राम सबके हैं, इसलिए हर नागरिक को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर बधाई. अगर कोई राजनीतिक पार्टी श्रीराम को खुद तक समेटकर उनका विस्तार कम करना चाहती है तो श्रीराम ऐसा कभी नहीं होने देंगे.