राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्राण प्रतिष्ठा पर गोविंद डोटासरा, प्रताप सिंह खाचरियावास और अशोक चांदना ने यूं किया भावना का इजहार - Ram Mandir Inauguration

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आज पूरा देश साक्षी बना है. राजस्थान के कांग्रेस नेताओं ने भी इस मौके पर भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जताई और सबको बधाई दी.

कांग्रेस नेताओं ने भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर जताई खुशी
कांग्रेस नेताओं ने भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर जताई खुशी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2024, 4:33 PM IST

जयपुर.अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आज सोमवार को पूरा देश साक्षी बना है. राजस्थान में भी इस मौके पर हर तरफ उत्सव का माहौल रहा. हर किसी ने अपने-अपने तरीके से इसमें भागीदारी निभाकर अपनी भावना का इजहार किया. राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर खुशी जताई और लोगों को बधाई दी. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर राम मंदिर के बहाने भाजपा पर भी निशाना साधा.

श्रीराम ऐसा कभी नहीं होने देंगे:गोविंद सिंह डोटासरा ने भगवान राम की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, राम सर्व व्यापी हैं, सर्व शक्तिमान हैं. राम सबके हैं, इसलिए हर नागरिक को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर बधाई. अगर कोई राजनीतिक पार्टी श्रीराम को खुद तक समेटकर उनका विस्तार कम करना चाहती है तो श्रीराम ऐसा कभी नहीं होने देंगे.

पढ़ें: पीएम मोदी बोले- राम आग नहीं ऊर्जा हैं, विवाद नहीं समाधान हैं

खाचरियावास ने दी बधाई: पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामना दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, जय सिया राम, आप सभी देशवासियों को प्रभु श्री राम के अयोध्या में बने भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

चांदना बोले- 500 साल का इंतजार खत्म: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अशोक चांदना ने भगवान राम की बाल्यावस्था की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 500 साल का इंतजार आज खत्म हुआ. यह मामला मंदिर का नहीं आस्था का है. सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. जय सिया राम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details